logo

ट्रेंडिंग:

अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी, Bybit से $1.5 बिलियन उड़ा ले गए हैकर्स

दुबई की क्रिपटो एक्सचेंज कंपनी Bybit ने अब तक के सबसे बड़ी क्रिपटो चोरी हुई है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Image of Hackers

सांकेतिक चित्र।(Photo Credit: Freepik)

क्रिपटो करेंसी की खरीद-बेच करने वाली कंपनी 'Bybit' हाल ही में एक बड़े साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिसमें हैकर्स ने प्लेटफॉर्म के कोल्ड वॉलेट से लगभग 1.5 बिलियन डॉलर Ethereum की चोरी कर ली। इस खबर से निवेशकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते 4 बिलियन डॉलर यानी 300 अरब से ज्यादा रुपए निकाले जा चुके हैं। कुल मिलाकर, 5.5 बिलियन डॉलर की धनराशि प्लेटफॉर्म से बाहर चली गई, जिससे एक्सचेंज पर संकट के बादल छा गए।

CEO की प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपाय

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए Bybit के CEO बेन झोउ को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया और X Spaces के माध्यम से यूजर्स को भरोसा दिलाया कि, ‘Bybit आर्थिक रूप से मजबूत है और इस नुकसान की भरपाई कर सकता है। हमारे सभी ग्राहक फंड 1:1 बैक किए गए हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।’

 

हालांकि, इस दौरान एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई। Safe नामक एक डिसेंट्रलाइज्ड कस्टडी प्रोटोकॉल ने अपनी स्मार्ट वॉलेट सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया, जिससे Bybit के पास जमा 3 बिलियन डॉलर (USDT) को एक्सेस करना मुश्किल हो गया। इससे पैसे निकालने की प्रक्रिया में भारी रुकावट आ गई है। इस चुनौती को हल करने के लिए Bybit की टीम ने रातभर काम करके नई सॉफ्टवेयर प्रणाली विकसित की, हस्ताक्षर सत्यापित किए और फंड्स को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया।

 

यह भी पढ़ें: एक कॉल और लग जाएगा लाखों का चूना, जानें क्या है IVR कॉल ठगी?

उत्तर कोरिया पर शक, Lazarus ग्रुप का हाथ?

ब्लॉकचेन विशेषज्ञों ने इस हमले के पीछे उत्तर कोरिया के Lazarus ग्रुप पर संदेह जताया है। यह ग्रुप पहले भी कई बड़े क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को निशाना बना चुका है और इस बार भी उसी पैटर्न में काम किया गया। क्रिप्टो इंटेलिजेंस फर्म Arkham और ZachXBT ने ब्लॉकचेन डेटा पर स्टडी कर इस हमले को Lazarus ग्रुप से जोड़ा।

 

अगर यह साबित हो जाता है, तो उत्तर कोरिया अब दुनिया के सबसे बड़े Ethereum धारकों में से एक बन सकता है, यहां तक कि उसने Ethereum के को-फाउंडर विटालिक बुटेरिन को भी पीछे छोड़ दिया है। ZachXBT को उनके शोध के लिए 50,000 डॉलर का इनाम दिया गया।

Ethereum रोलबैक की मांग, लेकिन क्या यह संभव है?

जब चोरी किए गए पैसे का अंदाजा हुआ, तो कुछ क्रिप्टो निवेशकों ने Ethereum ब्लॉकचेन को रोलबैक करने का सुझाव दिया, जिससे चोरी किए गए फंड्स को वापस पाया जा सके। BitMEX के कोफाउंडर आर्थर हेस ने भी इस विचार का समर्थन किया। Bybit ने इस मुद्दे पर Ethereum के कोफाउंडर विटालिक बुटेरिन और Ethereum Foundation से बातचीत भी की।

 

फोन चोरी होने के बाद भी कैसे UPI और अकाउंट को रख सकते हैं सुरक्षित
https://khabargaon.com/utility/cyber-crime-how-to-keep-bank-account-safe-after-phone-get-stolen/5305

 

हालांकि, झोउ ने साफ बताया कि ब्लॉकचेन को रिवर्स करना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक आदमी का फैसला नहीं हो सकता। यह पूरे समुदाय पर निर्भर करता है।' विशेषज्ञों ने भी इसे तकनीकी और नैतिक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया, क्योंकि ब्लॉकचेन की सबसे बड़ी ताकत इसका Immutable होना है। अगर किसी भी कारण से Ethereum को रोलबैक किया गया, तो यह एक विवादास्पद हार्ड फोर्क पैदा कर सकता है और ब्लॉकचेन पर निवेशकों का भरोसा कम हो सकता है। इस घटना ने क्रिप्टो बाजार में भी हलचल मचा दी। चोरी की खबर के बाद Ethereum की कीमत लगभग 4% गिर गई, जिससे निवेशकों में क्रिप्टो सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ गई। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap