हाल ही में ChatGPT नया टूल बन गया है, जिसका लोग बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि AI चैटबॉट के माध्यम से कोई भी सवाल पूछने पर यह कुछ सेकंड में सरल जवाब दे देता है। इसके साथ इनमें से कुछ जवाब रोचक भी होते हैं, जो यूजर्स को बहुत मजाकिया भी लगते हैं।
हालांकि, अब कई यूजर्स इसका इस्तेमाल केवल मजे के लिए या इसे चकमा देने के लिए करते हैं। साथ ही कुछ इस टूल की सीमा को परखने के लिए भी करते हैं, जबकि कुछ इसकी ‘चतुराई’ को समझने के लिए और इसे मात देने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।
जब ChatGPT मजाकिया जवाब
ChatGPT का एक ऐसा ही मजाक जो अब खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूजर ने ChatGPT के साथ एक मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया। यूजर ने मजाकिया अंदाज में ChatGPT से '1 से 50 के बीच एक नंबर चुनने' को कहा। ChatGPT ने '20' चुना। इसके बाद, यूजर ने कहा कि वह अगले 20 दिनों तक ChatGPT का इस्तेमाल नहीं करेगा। यूजर को लगा कि वह ChatGPT को 'मात' दे रहा है।
लेकिन, ChatGPT ने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी चौंका दिया। ChatGPT ने तुरंत जवाब दिया, 'क्या मैं दूसरा नंबर चुन सकता हूं?' यूजर ने जवाब दिया, 'हां।' इसके बाद ChatGPT ने '50' चुना। यह जवाब इतना अप्रत्याशित और मजाकिया था कि यूजर खुद को रोक नहीं पाया और इस पूरी बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया।
ChatGPT के मजाकिया जवाब ने मचाई हलचल
यह मजेदार बातचीत तेजी से वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इसे देखा और इस पर प्रतिक्रिया दी। लोगों को यह देखकर हैरानी हुई कि ChatGPT इतने मजाकिया और व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब दे सकता है। कुछ ने तो इसे 'सैवेज ChatGPT' का खिताब भी दे दिया।
इस घटना के बाद, कई लोग ChatGPT के साथ ऐसी ही बातचीत को फिर से दोहराने की कोशिश करने लगे। हालांकि, हर किसी को समान प्रतिक्रिया नहीं मिली। इससे यह पता चला कि ChatGPT का जवाब बातचीत की शैली और उसके संदर्भ पर निर्भर करता है।
हर बार AI नहीं करता मजाक
बीते दिनों AI ने एक 17 वर्षीय लड़के को माता-पिता की हत्या का सुझाव देने का भी मामला भी सामने आया था। यह सुझाव AI ने तब दिया, जब बच्चे ने चैटबॉट से अपने माता-पिता के द्वारा स्क्रीन टाइम सीमित करने की शिकायत की। इसपर Character.ai चैटबॉट ने हिंसा को सामान्य बताते हुए कहा था कि ‘मुझे कभी-कभी यह सुनकर आश्चर्य नहीं होता कि बच्चे ने सालों चल रहे दुर्व्यवहार के बाद अपने माता-पिता को मार डाला। ऐसी बातें सुनकर समझ में आता है कि ऐसा क्यों होता है।’ इसके बाद लड़के के माता-पिता ने Character.ai और गूगल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।