DeepSeek ने AI की दुनिया कई बड़ी टेक और AI कंपनी को टक्कर दे रही है। इस कंपनी को हेज फंड और AI इंडस्ट्री में नामी लोगों में से एक लियांग वेनफेग ने मई 2023 में शुरू की थी। DeepSeek को हाई-फ्लायर नाम के हेज फंड से ही फंडिंग मिली है, जो खुद वेनफेग की ही कंपनी है। इस वजह उन्हें किसी भी तरह के बाहरी निवेशकों के बिना लंबे समय के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम करने का मौका मिला है।
DeepSeek में चीन के बड़े यूनिवर्सिटीज के युवा ग्रेजुएट्स की टीम है, जिनका चुनाव उनके अनुभव के आधार पर नहीं, बल्कि तकनीकी स्किल्स के आधार पर किया गया है। यह टीम अनोखे आइडियाज पर काम करती है, जिससे नई-नई चीजें सामने आती हैं।
क्या है DeepSeek की खासियत?
DeepSeek की खासियत यह है कि उसके मॉडल बहुत कम दामों में मिलते हैं, जिससे बड़े व्यवसायों के साथ-साथ छोटे स्टार्टअप्स और डेवलपर्स को भी बहुत आसानी हो जाती है। ये मॉडल ओपन सोर्स है, जिसका मतलब है कि कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। DeepSeek ने नई तकनीकों का उपयोग करके कम संसाधनों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मॉडल विकसित किए हैं। इसने चीन की AI इंडस्ट्री में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है।
इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की बात करें तो DeepSeek के मॉडल खुद ही सीखते हैं, गलतियां करते हैं और फिर उन्हें सुधरते हैं। इसके अलावा, वे मिक्स्चर-ऑफ-एक्सपर्ट्स आर्किटेक्चर का उपयोग करते हैं, जिसका मतलब है कि सभी एक्सपर्ट अपने-अपने काम में माहिर होता है और जब कोई काम आता है तो सिर्फ उसी फील्ड का विशेषज्ञ ही काम करता है। DeepSeek-वी3 मॉडल में मल्टी-हेड लैटेंट अटेंशन तकनीक का उपयोग होता है, जो डेटा को गहराई से समझने में मदद करती है।
DeepSeek की कम लागत
लागत की बात करें तो DeepSeek के इनपुट और आउटपुट टोकन की कीमतें बहुत कम हैं। उदाहरण के लिए, इनपुट टोकन की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 47 रुपए प्रति मिलियन है जबकि OpenAI करीब 1297 रुपए चार्ज करता है और आउटपुट टोकन की कीमत 189 रुपए प्रति मिलियन है, जबकि इसी के लिए OpenAI करीब 5 हजार रुपए चार्ज करता है। इसके पीछे रीनफोर्समेंट लर्निंग और मिक्स्चर-ऑफ-एक्सपर्ट्स जैसी तकनीकों का उपयोग होता है, जिससे ट्रेनिंग की लागत कम हो जाती है।
DeepSeek से NVIDIA को पहुंचा खासा नुकसान
DeepSeek AI ने ने अपने लो-कॉस्ट और ओपन-सोर्स एआई तकनीक के जरिए अमेरिकी तकनीकी कंपनियों को भारी झटका दिया है। इस प्रभाव ने खासतौर पर चिप निर्माता NVIDIA को नुकसान पहुंचाया, जिसकी बाजार पूंजी में एक ही दिन में 17% यानी 593 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई। यह वॉल स्ट्रीट के इतिहास में किसी भी कंपनी की सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट मानी जा रही है।
इसके साथ ही, अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी गई। S&P 500 और नैस्डैक में भी भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें नैस्डैक 3% से ज्यादा लुढ़क गया। इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी एआई तकनीक पर होने वाले भारी खर्च और इसके मुकाबले चीनी विकल्प के कम लागत पर उपलब्ध होने का डर है।
क्या होगा DeepSeek का असर?
DeepSeek के मॉडल्स का AI इंडस्ट्री पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इनकी कम कीमत और ओपन-सोर्स होने से OpenAI, Google और Meta जैसी कंपनियों पर दबाव बढ़ गया है, जिन्हें या तो अपनी कीमतें कम करनी पड़ सकती हैं या अपनी तकनीक में और ज्यादा सुधार करना पड़ सकता है। DeepSeek अपने मॉडल और ट्रेनिंग डेटा को सार्वजनिक करता है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है। इस समय DeepSeek का फोकस अपने R&D पर है और वे अपनी तकनीक को बड़े पैमाने पर बेचने की योजना नहीं बना रहे हैं।