logo

ट्रेंडिंग:

DRDO लेजर वेपन: न गोली न बम, कुछ सेकंड में तबाह होंगे दुश्मन के ड्रोन

DRDO ने नए लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन का सफल परीक्षण किया, जो कुछ सेकंड में दुश्मन के हथियार को नष्ट कर सकता है।

Image of DRDO Laser Weapon System

DRDO का नया लेजर वेपन।(Photo Credit: Screengrab/ DRDO, X)

भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- DRDO ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) Mk-II(A) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। इस अत्याधुनिक वेपन सिस्टमकी मदद से दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और छोटे प्रोजेक्टाइल को बहुत तेजी और सटीकता से नष्ट किया जा सकता है।

 

यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल के 'नेशनल ओपन एयर रेंज' में किया गया। DRDO ने बताया कि यह वेपन सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसे भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा ही विकसित किया गया है। इस सफल परीक्षण के साथ भारत अब उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जिनके पास हाई-पावर लेजर वेपन सिस्टम मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें: SpaceX ने लॉन्च किए 21 स्टारलिंक सैटेलाइट्स, ये है नया मिशन

क्या है लेजर-DEW सिस्टम?

यह एक प्रकार की आधुनिक हथियार प्रणाली है जो लेजर बीम का इस्तेमाल करके दुश्मन के हवा में मौजूद हथियारों को नष्ट कर सकती है। इसमें कोई गोली या बम नहीं लगता, बल्कि एक शक्तिशाली लेजर किरण को लक्ष्य पर कुछ सेकंडों तक फोकस करके उसे निष्क्रिय किया जाता है, यानी इस बीम के पड़ते ही ड्रोन, मिसाइल और छोटे प्रोजेक्टाइल के एलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सेंसर काम करना बंद कर देते हैं, जिससे हथियार जमीन पर गिरकर नष्ट हो जाता है।

 

DRDO का कहना है कि यह वेपन सिस्टम रडार या इसमें लगे इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO) सिस्टम के जरिए लक्ष्य की पहचान कर लेती है और फिर उसे लाइट की स्पीड से निशाना बनाती है। यह वेपन सिस्टम इतना शक्तिशाली है कि अगर बीम सीधा विस्फोटक हिस्से पर पड़ती है तो दुश्मन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचता है।

लेजर-DEW सिस्टम की खासियत

इस हथियार की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ्तार, सटीकता और कम लागत है। सिर्फ कुछ सेकंड तक इसका इस्तेमाल करने की लागत दो लीटर पेट्रोल जितनी होती है, जबकि पुराने मिसाइल या गोली चलाने में लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं।

 

 

इसके अलावा, यह वेपन सिस्टम कोई भी गोला-बारूद इस्तेमाल नहीं करता है, जिससे पर्यावरण और आस-पास के इलाकों को नुकसान नहीं होता। इसका मतलब है कि इससे कोलैटरल डैमेज यानी आम नागरिकों या चीजों को अनजाने में होने वाला नुकसान, बहुत कम हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें: Game of Thrones वाले भेड़ियों की 'संतानें' अब कैसे पैदा हो गईं? समझिए

 

परीक्षण के दौरान यह प्रणाली एक से ज्यादा ड्रोन हमलों को रोकने, दुश्मन के जासूसी उपकरण और एंटेना को नष्ट करने में पूरी तरह सफल रही। इसका रिस्पॉन्स टाइम इतना तेज है कि यह लक्ष्य को कुछ ही सेकंड में खत्म कर सकता है।

 

DRDO के अनुसार, यह लेजर वेपन सिस्टम आने वाले समय में भारत की सैन्य क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यह न सिर्फ दुश्मन की निगरानी और हमले की योजनाओं को नष्ट करेगी, बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाएगी।

Related Topic:#DRDO

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap