logo

ट्रेंडिंग:

फोन में पुरानी कॉल और डायलर सेटिंग वापस कैसे पाएं?

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर हैं तो आपका भी डायलर पैड बदला-बदला सा नजर आ रहा होगा। अगर आपको वापस पुरानी डायलर स्क्रीन पानी हो तो क्या करें, आसान तरीके से समझते हैं।

Android

एंड्रॉयड फोन की डायलर स्क्रीन। (AI Photo Credit: Sora)

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह हफ्ता बेहद चौंकाने वाला रहा। अचानक उनका गूगल डायलर बदला-बदला सा नजर आने लगा। गूगल डायलर को डायलर पैड या डायलर भी कहते हैं। नए बदलाव, पुराने से बिलकुल अलग हैं। चाहे कॉन्टेक्ट्स के अल्फाबेट के लेटर हों, चाहे कॉल रिसीविंग ऑप्शन, नए बदलाव से हर कोई चौंका है। गूगल ने मटेरियल 3 डिजाइन में बदलाव किया तो आपकी डायलर स्क्रीन भी बदल गई। अगर गूगल के ये नए बदलाव आप न लुभा रहे हों और अपनी पुरानी स्क्रीन आप वापस पाना चाहते हों तो क्या करें, हम बताते हैं लेकिन उससे पहले समझिए यह बदलाव आखिर हुए क्यों।

गूगल ने मटेरियल 3 लॉन्च किया है। इसे लोग मटेरियल यू के नाम से भी जानते हैं। यह गूगल का नया अपडेटेड एंड्रॉयड डिजाइन सिस्टम है। इसमें बड़े बटन और बेहतर एनिमेशन हैं। पहले जो स्क्रीन सिंपल दिख रही थी, अब बोल्ड दिखने लगी है। यह स्क्रीन अभी लोगों को ज्यादा सहज लग रही है। इनकमिंग कॉल को रिसीव करने का तरीका भी बदल गया है। बहुत लोग ऐसे हैं, जिन्हें गूगल का यह बदलाव रास नहीं आया है। अब उनके पास क्या विकल्प हैं, कैसे पुराने डायलर को दोबारा हासिल करें, आसान भाषा में समझते हैं। 

यह भी पढ़ें: फोन में कॉल और डायलर सेटिंग अचानक क्यों बदल गई है?

 क्या गूगल ने कोई जुगाड़ बताया है?

गूगल ने अभी तक कोई तरीका नहीं बताय है कि कैसे पुराना डायलर वापस पा सकते हैं। गूगल अपडेट होता है, रिवर्स अपडेट आमतौर पर कम देखने को मिला है। अगर आपको इनकमिंग कॉल आंसर करने तरीका पसंद नहीं आ रहा है, इसे बदलना चाहते हैं तो नोट करें- 

  • फोन की सेटिंग में जाएं
  • इनकमिंक कॉल जेस्चर सलेक्ट करें
  • टैप टू ऑन्सर ऑप्शन पर क्लिक करें

कैसे वापस पाएं पुराना डायलर?

  • गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करें
  • वहां सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Phone by Google सर्च करें
  • ऐप पर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाकर इसे अनइंस्टॉल कर दें 

इससे क्या होगा?

अपडेट हट जाएगा, ऐप नहीं हटेगा।

यह भी पढ़ें: 25 दिन से पुल पर लटका ट्रक 'गुब्बारों' से कैसे हटेगा? समझें विज्ञान

अगर इससे भी नहीं हटा तो यह तरीका अपनाएं

  • सेटिंग्स पर क्लिक करें
  • ऐप्स पर जाएं
  • फोन पर क्लिक करें
  • अपडेट अनइंस्टाल कर दें 
  • ऐसे बदलाव न हों, इसके लिए क्या करें 
  • प्ले स्टोर पर क्लिक करें
  • फोन ऐप के पेज पर जाएं
  • राइट में तीन डॉट होंगे, वहां टैप करें
  • ऑटो अपडेट का सेक्शन बंद कर दें
  • फोन रीस्टार्ट करें आपका, पुराना डायलर वापस आ सकता है

पुराने डायलर के जोखिम क्या हैं?

पुराने वर्जन में स्पैम डिटेक्शन जैसे फीचर नहीं दिखेंगे। कॉन्टेक्ट्स के पहले अक्षर पड़े अल्फाबेट में नजर नहीं आएंगे। आपका फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। 


फोन के डिफॉल्ट डायलर का इस्तेमाल हो पाएगा या नहीं?

आपके फोन में एक डिफॉल्ट डायलर भी होता है। सैमसंग, मोटो, वन प्लस और रेडमी के फोन में यह विकल्प हो सकता है। ऐसे यूजर भी पुराने डायलर को इस तरीके से भी वापस पा सकते हैं- 

  • सेटिंग्स पर क्लिक करें
  • ऐप्स पर जाएं
  • डिफॉल्ट ऐप्स पर क्लिक करें
  • Phone ऐप में जाएं और अपने फोन का डायलर चुनें 

अगर इससे भी न बदले तो?

अगर आपको फिर भी पुराना डायलर वापस नहीं मिल रहा है तो आप ODialer, Easy Phone, Right Dialer जैसे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

नुकसान क्या होंगे? 

इन ऐप्स को आप अपने रिस्क पर डाउनलोड कीजिए। इनकी वजह से आपका फोन स्लो हो सकता है।
 

पुराना डायलर वापस पाने का आखिरी तरीका क्या है?

  • पुराना गूगल फोन APK डाउनलोड कीजिए
  • गूगल फोन का पुराना वर्जन डाउनलोड करें
  • सेटिंग्स पर जाएं
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करें
  • अननोन सोर्स को इंस्टाल करने के लिए एक्सेस दें 

नुकसान क्या होगा?

APK डाउनलोड करने से आप हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं। ज्यादातर APK फाइल, स्पैम वेबसाइट्स पर मौजूद होते हैं। 

Related Topic:#Google

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap