ऑफिस का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) बनाना कितना मुश्किल काम होता है। खूब सारा डेटा खंगालना, उसे स्लाइड बनाकर पेश करना, फीचर इमेज तलाशना, दिनभर की माथा-पच्ची करना हर किसी को मुश्किल लगता है। अगर आप AI का सही इस्तेमाल करना जानते हैं तो यह काम आपका बेहद आसानी से कुछ आसान प्रॉम्प्ट के सहारे हो सकता है। गूगल जेमेनी भी इस काम में आपकी मदद कर सकता है।
गूगल जेमेनी सीधे आपके के लिए प्रेजेंटेशन तो नहीं बना सकता है लेकिन तस्वीरों के जरिए आपकी मदद कर सकता है। अगर आप अपने कमरे में बंद हैं लेकिन चाहते हैं कि पेरिस के आइफिल टॉवर के सामने आपकी तस्वीर खिंची दिखे तो गूगल जेमिनी आपके लिए सही विकल्प है। यह आपकी तस्वीर को किसी भी तरह से बदल सकता है। आप जो भी कल्पना कर सकते हैं, वहां यह आपको पहुंचा सकता है, बशर्ते आपका प्रॉम्ट न्यूडिटी को बढ़ावा न देता हो।
यह भी पढ़ें: मेटा AI, गूगल Gemini वीडियो टूल्स हो रहे मशहूर, जानिए क्या है खासियत
अब Google Gemini ने क्या किया है?
आजकल प्रेजेंटेशन बनाना समय की बर्बादी लगता है। गूगल ने अपनी एआई जेमिनी को गूगल स्लाइड्स में जोड़ा है। इसकी मदद से स्लाइड बनाना और भी आसान हो जाएगा। यह टूल इमेज जनरेट करने और सिंगल स्लाइड बनाने में मदद करता है। गूगल जेमेनी पूरी प्रेजेंटेशन खुद नहीं बना सकता।
गूगल जेमेनी से कैसे मदद लें?
यह एडवांस्ड फीचर है, फ्री में नहीं है। आप फ्री वाले जेमेनी से कुछ इनपुट देकर इमेज बना सकते हैं, जो आपके पावर पॉइंट को सूट करता हो। आप 'जेमिनी वन एआई प्रीमियम' सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके लिए करीब 20 डॉलर आपको खर्च करने पड़ सकते हैं। भारतीय आंकड़ों में करीब 1,700 रुपये।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर भी आ गया AI वाला फीचर, चुटकी में एडिट हो जाएगी फोटो
PPT बनाने के लिए क्या करें?
- slides.google.com पर विजिट करें
- अपना गूगल अकाउंट लॉगिन करें
- नया प्रेजेंटेशन बनाएं, ब्लैंक चुनें या पुराना टैब खोलें
- जेमिनी को एक्टिवेट करें
- स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में 'Ask Gemini' बटन पर क्लिक करें
- दाएं तरफ एक साइडबार खुलेगा, जहां जेमिनी चैट बॉक्स दिखेगा
- प्रॉम्प्ट दें और स्लाइड बनवाएं
- चैट बॉक्स में बताएं कि क्या बनाना है
प्रॉम्प्ट को बेहतर कैसे करें?
- 5 स्लाइड्स की PPT बनाओ (जैसे- आप लिखें कि AI का इस्तेमाल कैसे करें, जिसमें इंट्रो, मेन पॉइंट्स और कन्क्लूजन हो ऐसा PPT बनाओ)
- अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट या ईमेल है तो आप उसे देकर भी इनपुट डाल सकते हैं
- एंटर दबाएं, जेमिनी स्लाइड जेनरेट कर देगा- टाइटल, बुलेट पॉइंट्स, चार्ट्स सब ऑटो आएंगे
- इमेज या ग्राफ ऐड करें वही चैट में टाइप करें
- इस स्लाइड के लिए इमेज सजेस्ट करो, एक चार्ट बनाओ जो डेटा दिखाए
- जेमिनी कंटेंट के हिसाब से इमेज या ग्राफ जेनरेट करेगा। इसे स्लाइड पर लेकर आएं
- एडिट और फाइनलाइज करें
- जेनरेटेड स्लाइड को एडिट करें – टेक्स्ट चेंज करें, कलर या लेआउट अपडेट करें
- अगर पसंद न आए, तो चैट में कहें इस स्लाइड को रीक्रिएट करो
- पूरा प्रेजेंटेशन सेव हो जाएगा। इसे PPT फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें
बेहतर स्लाइड्स के लिए क्या लिखें?
- ज्यादा डिटेल इनपुट देंगे, बेहतर प्रॉम्प्ट होगा तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा
- किसी टॉपिक पर लिखवाते वक्त लिखें, 'बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल करें, सिंपल लैंग्वेज यूज करें'