सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली इमेज का ट्रेंड वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम, एक्स हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी घिबली तस्वीर पोस्ट कर रहे है और डीपी भी लगा रहे हैं। अगर आप भी अपनी एक शानदार घिबली तस्वीर फ्री में पोस्ट करना चाहते हैं तो बस आपको कुछ टूल और प्रोसेस को जानना होगा। आइए जानते हैं कैसे:
ChatGPT पर मुफ्त में स्टूडियो घिबली तस्वीर बनाएं
सबसे पहले आपको चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना होगा। यह एक AI टूल है जो टेक्सट को इमेज में बदल सकता है। चैटजीपीटी की सही प्रॉम्पट देना बेहद जरूरी होता है जिसके जरिए ही वह सही तस्वीर क्रिएट कर सकता है। इसके लिए आपको चैटजीपीटी में स्टूडियो घिबली स्टाइल में एक तस्वीर बनाएं लिखना होगा।
आप चैटजीपीटी को जितनी जानकारी देंगे वह उतनी बेहतर इमेज आपके लिए क्रिएट करके देगा। यह टूल जानकारी के आधार पर इमेज जनरेट करेगा। महज कुछ सेकंड में यह इमेज क्रिएट करके आपको दे देगा। जब इमेज जनरेट हो जाए तो इसे सेव करे लें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। बता दें कि चैटजीपीटी यूजर्स फ्री में केवल 3 घिबली तस्वीर तैयार कर पाएंगे। ऐसे में आप कई अन्य तरीकों से फ्री में जितनी चाहे घिबली तस्वीर बना सकते है।
यह भी पढ़ें: अकेलापन बढ़ा सकता है AI? ChatGPT पर हुई स्टडी में हुआ खुलासा
Grok की मदद से फ्री में Ghibli इमेज
घिबली इमेज को फ्री में बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक्स पर अकाउंट बनाना होगा। पहले से अगर अकाउंट बना होगा तो फिर Grok AI टूल का इस्तेमाल कर आप फ्री में घिबली इमेज जनरेट कर सकते हैं।
- आपको एक्स अकाउंट पर लॉग इन करना होगा
- लेफ्ट हैंड साइ़ड बन बने GROK ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके नीचे अटेचमेंट ऑप्शन होगा जिसपर क्लिक कर फोटो को अटैच करें।
- आुप अपनी फोटो भी यहां अटैच कर सकते हैं।
- इमेज अटैच करने के बाद Covert to Ghibli लिखना होगा।
- बस कुछ सेकंड में आपकी Ghibli तस्वीर जनरेट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: जब ChatGPT हुआ परेशान: नई स्टडी में सामने आई रोचक बातें!
जेमिनीAI के माध्यम से घिबली तस्वीर कैसे तैयार करें?
- जेमिनी एआई प्लेटफॉर्म पर जाएं और लॉगिन करें।
- चैट बॉक्स में, उस तस्वीर की जानकारी दें जिसे आप बनाना चाहते हैं।
- अपना प्रॉम्प्ट सबमिट करें।
- एआई एक तस्वीर तैयार करेगा और आप इसे ऑनलाइन पोस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OpenAI से दूरी बना रहा है माइक्रोसॉफ्ट? जानें एलन मस्क क्यों कहा ऐसा
स्टूडियो घिबली क्या है?
स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन कंपनी है जो एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है। हयाओ मियाजाकी ने इसे तैयार किया था। स्पिरिटेड अवे, माई नेबर टोटोरो और किकी की डिलीवरी सर्विस जैसी फेमस एनिमेटेड फिल्मों के लिए घिबली जाना जाता है।