logo

ट्रेंडिंग:

कहीं AI न चुरा ले आपके वेबसाइट का कॉन्टेंट, इन तरीकों से करें बचाव

AI Model को ट्रेन करने के लिए कई वेबसाइट का कॉन्टेंट इस्तेमाल किया जाता है। अपने वेबसाइट को इससे बचाने के लिए कुछ आसान तरीके जानिए।

Image of Artificial Intelligence

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Freepik)

आजकल बड़ी टेक कंपनियां अपने AI Models को ट्रेन करने के लिए सार्वजनिक, निजी और प्राइवेट डेटा का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रही हैं। आपका भी यदि कोई वेबसाइट है, तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि AI स्क्रैपर (Scrapers) पहले से ही आपकी वेबसाइट से डेटा निकालने की कोशिश कर रहे हों। हालांकि, कुछ आसान तरीकों को अपनाकर, आप अपनी वेबसाइट के कंटेन्ट को स्क्रैपिंग से बचा सकते हैं और इसे ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं, आइए जानते हैं।

साइन-अप और लॉगिन अनिवार्य करें

वेबसाइट के कंटेन्ट को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका यह है कि यूजर्स को साइन-अप और लॉगिन करने के बाद ही कंटेन्ट देखने की अनुमति दें। जब कोई यूजर बिना लॉगिन के कॉन्टेंट एक्सेस नहीं कर सकता, तो स्क्रैपर के लिए डेटा निकालना मुश्किल हो जाता है। यह तरीका असली यूजर्स को प्रभावित कर सकता है लेकिन इससे लंबे समय तक सुरक्षा करने में मदद मिलती है।

 

यह भी पढ़ें: अकेलापन बढ़ा सकता है AI? ChatGPT पर हुई स्टडी में हुआ खुलासा

CAPTCHA का इस्तेमाल करें

इसके साथ CAPTCHA (Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart) बॉट्स को वेबसाइट से डेटा निकालने से रोकने का एक कारगर तरीका है। CAPTCHA यह पुष्टि करता है कि वेबसाइट को एक्सेस करने वाला इस्तेमालकर्ता कोई मानव है या रोबोट। Google reCAPTCHA v2 जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करने से ऑटोमेटेड स्क्रैपर्स को रोकने में मदद मिलती है। यह इमेज पहचान, पजल या गणित के सवाल हल करने जैसे तरीकों से बॉट्स को ब्लॉक करता है।

बॉट्स और क्रॉलर को ब्लॉक करें

बॉट्स और स्क्रैपर्स आमतौर पर तेजी से पेज लोड करते हैं, बिना कर्सर मूवमेंट के साइट पर नेविगेट करते हैं, और होमपेज को स्किप करके सीधे अंदर लिंक पर जाते हैं। इसके लिए Cloudflare Firewall और AWS Shield जैसी सिक्योरिटी सर्विसेज बॉट्स के पैटर्न को पहचानकर उन्हें ब्लॉक कर सकती हैं। इसके साथ ये साइट पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का विश्लेषण करके बॉट्स को ब्लॉक कर सकती हैं। आपके वेबसाइट पर यदि बॉट-ट्रैफिक ज्यादा आ रहा है, तो आप इसे रोकने के लिए IP ब्लॉकिंग और सिक्योरिटी रूल्स लागू कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: जब ChatGPT हुआ परेशान: नई स्टडी में सामने आई रोचक बातें!

robots.txt फाइल का इस्तेमाल करें

robots.txt एक साधारण टेक्स्ट फाइल होती है, जो आपकी वेबसाइट के सर्वर में रखी जाती है और बॉट्स को निर्देश देती है कि वे किन पेजों को क्रॉल कर सकते हैं और किन्हें नहीं। यह Robots Exclusion Protocol (REP) पर काम करती है। आप सेंसिटिव डेटा वाले पेजों को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे वे सर्च इंजन और स्क्रैपर्स की पहुंच से बाहर हो जाएं। यह तरीका हर स्क्रैपर पर काम नहीं करता लेकिन यह सर्च इंजनों के बॉट्स को रोकने का एक आसान तरीका है।

रेट लिमिटिंग लागू करें

रेट लिमिटिंग किसी यूजर्स, IP या बॉट द्वारा भेजे जाने वाले रीक्वेस्ट की संख्या को सीमित करने का एक प्रभावी तरीका है। उदाहरण के लिए, आप प्रति मिनट 100 रिक्वेस्ट प्रति IP एड्रेस की सीमा तय कर सकते हैं। यह न सिर्फ डेटा स्क्रैपिंग को रोकने में मदद करता है, बल्कि DDoS (Distributed Denial-of-Service) हमलों से भी सुरक्षित रखता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap