logo

ट्रेंडिंग:

सिक्योरिटी के मशहूर iPhone पर भारत सरकार ने जारी किया ये 'अलर्ट'

भारत सरकार ने iPhone और मैक यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। जानिए क्या है बड़ा अलर्ट और इससे कैसे बचें।

Cyber Security of Phone and threat

आईफोन साइबर सिक्योरिटी का सांकेतिक चित्र। (Pic Credit- Freepik)

अमेरिकी फोन निर्माता कंपनी iPhone अपनी डाटा सिक्योरिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अधिकांश लोग iPhone का चयन सिर्फ इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें यह विश्वास होता है कि आईफोन लेने से उनका डाटा पूरी तरह सिक्योर रहेगा। हालांकि, जो लोग नए iPhone 16 प्रो या पुराने MacBook का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें सिक्योरिटी के मामले में सतर्क हो जाना चाहिए। भारत सरकार ने iPhone से जुड़े बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

 

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पोंस टीम (CERT-In) ने नवंबर में इसे हाई सेवेरिटी (गंभीरता) रेटिंग के साथ जारी किया है। इसमें Apple के कई डिवाइस शामिल हैं जिनमें, iPhones, आईपैड और मैक डिवाइस शामिल है।

iPhone में क्या है खतरा?

यह सिक्योरिटी अलर्ट Intel-बेस्ड MacBook यूजर्स के लिए बड़ा खतरा है। CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, इन समस्याओं को तुरंत ठीक करने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे डिवाइस पहले से ही साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं।


CERT-In की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एक सिक्योरिटी थ्रेट JavaScriptCore में पाई गई है, जिसे Safari ब्राउजर और अन्य ऐप्स में जावास्क्रिप्ट को प्रोसेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एक हैकर इस खामी का फायदा उठाकर डाटा वायरस से संक्रमित वेब कंटेंट के जरिए आपके डिवाइस पर मनमाने कोड को चला सकता है। इससे आपका निजी डाटा उसके हाथ लग सकता है, जिससे नए खतरे पैदा हो सकते हैं।


इसके साथ CERT-In Cross-Site Scripting (XSS) Vulnerability समस्या का भी जिक्र किया जो WebKit में है, जो Safari और Apple डिवाइसों पर वेब कंटेंट को पावर करता है। हैकर्स इस खामी का फायदा उठाकर संक्रमित वेब कंटेंट भेज सकते हैं और XSS अटैक कर सकते हैं। इससे हैकर्स आपके ब्राउजर में सेव पासवर्ड, क्रेडेंशियल्स, और अन्य संवेदनशील डेटा को चुरा सकते हैं। इसके साथ हैकर्स ब्राउज़र सेशन का कंट्रोल ले सकते हैं, जिससे वे आपके खाते (accounts) जैसे कि ईमेल, बैंकिंग, या सोशल मीडिया को एक्सेस कर सकते हैं।

Apple के किन डिवाइस में पाई गई खामियां

CERT-In की रिपोर्ट में यह बताया गया कि यह सुरक्षा खामियां Apple के कई डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम में पाई गई हैं। इसमें: iOS और iPadOS: 18.1.1 और 17.7.2 से पहले के वर्जन, macOS Sequoia: 15.1.1 से पहले के वर्जन, visionOS: 2.1.1 से पहले के वर्जन और Safari: 18.1.1 से पहले के वर्जन शामिल हैं।

Apple डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?

Apple ने इन सुरक्षा खामियों को ठीक करने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और Safari ब्राउजर के लिए नए अपडेट जारी किए हैं। अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द इन अपडेट्स को इंस्टॉल करें:

 

macOS Sequoia 15.1.1 – Mac कंप्यूटर के लिए
iOS 18.1.1 – iPhone के लिए
iPadOS 18.1.1 – iPad के लिए
Safari 18.1.1 – Mac और Windows के लिए

 

करें ये काम

 

अपना डिवाइस अपडेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं। सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प चुनें। उपलब्ध अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अपडेट के साथ-साथ अपने ब्राउजर को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में रखें और ब्राउजिंग करते समय अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें। एक सुझाव यह भी दिया जाता है कि नियमित रूप से अपने डिवाइस की सेटिंग्स और ऐप्स को अपडेट करते रहें, इससे वायरस वाले सॉफ्टवेयर हट जाएंगे और डिवाइस हैक होने का खतरा कम हो जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap