logo

ट्रेंडिंग:

इंस्टाग्राम पर भी आ गया AI वाला फीचर, चुटकी में एडिट हो जाएगी फोटो

मेटा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी, वीडियो और फोटो एडिटिंग के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए अब ऐप पर ही फोटो को रिस्टाइल किया जा सकेगा और अपने मनचाही चीजें फोटो में जोड़ी जा सकेंगी।

Instagram

इंस्टाग्राम का नया फीचर, Photo Credit: MetaNewsroom

अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपके लिए इस ऐप पर एक नया फीचर शुरू हुआ है। इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा, इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अब स्टोरीज में जनरेटिव AI पावर्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स लॉन्च किए हैं। इन नए टूल्स से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके तस्वीरों में ऑब्जेक्ट हटा, बदल या पूरी इमेज को रीस्टाइल कर सकते हैं। इन फचर्स से इंस्टाग्राम को AI के साथ इंटीग्रेट करके ऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव दिया जाएगा। 

 

मेटा पहले भी इंस्टाग्राम पर चैटबॉट के साथ बातचीत के जरिए AI एडिटिंग की सुविधा देता था लेकिन उन टूल्स के लिए अलग प्रोसेस होती थी। नए इंटीग्रेशन के जरिए AI एडिटिंग सीधे स्टोरीज में ही मिल जाता है, जिससे यह प्रोसेस तेज और आसान हो गया है। आप इंस्टाग्राम ऐप में स्टोरीज में सबसे ऊपर पेंटब्रश आइकन पर टैप करके रीस्टाइल के जरिए इन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। वहां आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में अपने अनुसार फोटो में बदलाव बता सकते हैं। इससे आप कपड़ों का रंग बदलने से लकेर घड़ी, अंगूठी जैसी एस्सेसरीद भी स्टोरी में जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही प्रॉम्प्ट के जरिए आप इमेज का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। 

 

यह भी पढे़ं--  OpenAI का Sora 2 लॉन्च होते ही बना टारगेट, App Store पर छाए फर्जी ऐप

 

रीस्टाइल मेन्यू और प्रीसेट इफेक्ट

इंस्टाग्राम के स्टोरीज कंपोजर में नए 'रीस्टाइल' मेनू से आप तस्वीरों के खास हिस्सों में बदलाव कर सकते हैं, जिसमें 'ऐड', 'रिमूव' और 'चेंज' का विकल्प अब आपको मिलेगा। इसके अलावा, मेटा ने प्रीसेट इफेक्ट जैसे एनीमे, वॉटरकलर और 8-बिट लुक जैसे इफेक्ट भी जोड़े हैं, जिनसे इंस्टाग्राम यूजर्स तस्वीर की पूरी स्टाइल बदल सकते हैं। छोटे वीडियो के लिए भी कुछ प्रीसेट विकल्प भी इंस्टाग्राम पर मिलते हैं। हालांकि, फिलहाल केवल फोटो रीस्टाइल फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ ही दिनों में इंस्टाग्राम के इन सभी नए फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

 

 

टेक्स्ट रीस्टाइल इफेक्ट

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अब टेक्स्ट के लिए भी रीस्टाइल इफेक्ट का परीक्षण हो रहा है और जल्द ही यह अपडेट भी ऐप पर देखने को मिल सकता है। इस फीचर में आप अपने टेक्स्ट के तुक को भी अपने हिसाब से बदल सकेंगे। इसके अलावा नए फीचर में 'Add Your' स्टिकर से लोग अपनी क्रिएटिविटी शेयर कर सकते हैं और अन्य लोग इसे अपनी ऐप पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इन नए फीचर्स से लोग अपनी स्टोरीज से अनचाही चीजों को हटा सकेंगे और अपने मनचाही चीजें अपनी स्टोरीज में जोड़ पाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें: Google Gemini से कैसे बनवाएं PM-CM और नेताओं जैसी तस्वीरें?

 

DM में भी आया नया फीचर 

इंस्टाग्राम ऐप कई नए बदलाव कर रही है, जिससे यह ऐप और ज्यादा क्रिएटिव हो सके। इसी क्रम में इंस्टाग्राम के डीएम में भी नए 'Draw' फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने DM में कहीं भी आप स्टिकर बना सकते हैं। इस फीचर से आप क्रिएटिव तरीके से अपने डीएम सेक्शन को मनचाहा रूप दे सकते हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap