logo

ट्रेंडिंग:

कुंभ को जानने और समझने में AI बनेगा Sah'AI'yak, जानिए सभी बातें

13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है और इसमें आए श्रद्धालु AI से जानेंगे इस भव्य आयोजन से जुड़ी सभी बातें। जानिए कैसे-

Image of Kumbh Mela

कुंभ का प्रतीकात्मक चित्र। (kumbh.gov.in)

तीर्थराज के नाम से प्रसिद्ध प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह आयोजन पौष पूर्णिमा से शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन हो जाएगा। बता दें कि यह भव्य आयोजन 12 वर्षों लंबे अंतराल के बाद होने जा रहा है।

 

प्रशासन ने कुंभ मेले से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सरकार का अनुमान है कि इस भव्य आयोजन में 45 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा ले सकते हैं। इसी वजह से महाकुंभ मेले को और भी भव्य व सुगम बनाने के लिए सरकार AI की मदद ले रही है। जहां कुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए Sah'AI'yak एक सहायक की भूमिका निभाएगा। आइए जानते हैं कैसे करेगा ये काम?

Sah'AI'yak चैटबॉट कैसे करेगा काम?

कुंभ Sah'AI'yak चैटबॉट एक जनरेटिव एआई टूल है, जिसका उद्देश्य लाखों श्रद्धालुओं को एक सुगम और अच्छा अनुभव देना है। इसके जरिए रियल-टाइम अपडेट, रास्ते और निजी सहायता भी उपलब्ध होगी, जिससे तीर्थयात्रियों को हर संभव जानकारी मिल सके।

 

बता दें कि यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में जानकारी देगा। इसे भाषिणी ऐप के साथ जोड़ा गया है, जिससे विभिन्न भाषा के लोगों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी। उपयोगकर्ता इस चैटबॉट से टेक्स्ट और वॉयस दोनों माध्यमों के जरिए संवाद कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी उपयोगी होगा जो AI तकनीक का सीमित ज्ञान रखते हैं।

 

गूगल मैप्स के साथ यह चैटबॉट प्रमुख स्थलों तक पहुंचने में मदद करेगा, जिसमें- स्नान घाट, मंदिर, साधु अखाड़े, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पार्किंग स्थल शामिल है। इसके साथ इस चैटबॉट के माध्यम से आयोजन की परंपरा, इतिहास और धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी भी मिलेगी, जिससे पवित्र स्नान करने आए लोगों को इस भव्य आयोजन के इतिहास और महत्व का ज्ञान मिलेगा। इसके साथ श्रद्धालु सरकार द्वारा दिए जाने वाले टूर पैकेज, स्थानीय आवास, होमस्टे और दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी ले सकते हैं।

कुंभ Sah'AI'yak चैटबॉट का उपयोग कैसे करें?

कुंभ Sah'AI'yak चैटबॉट का इस्तेमाल बहुत आसान है। इसे आधिकारिक 'महाकुंभ 2025' मोबाइल ऐप या व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है। यह AI तकनीक को समझने वाले उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ कम AI तकनीक में ज्यादा दिलचस्पी न रखने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक है। कुंभ Sah'AI'yak चैटबॉट श्रद्धालुओं को रियल-टाइम सहायता और विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap