माइक्रोसॉफ्ट और ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट अब अपने इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स पर काम कर रही है और वह इन्हें डेवलपर्स को बेचने की योजना भी बना रही है। इस कदम से संकेत मिलता है कि माइक्रोसॉफ्ट अब ओपनएआई पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।
माइक्रोसॉफ्ट के AI मॉडल्स
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी AI टेक्नॉलजी को मजबूत करने के लिए दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब xAI, Meta (Facebook की पेरेंट कंपनी) और चीन की DeepSeek जैसी कंपनियों के AI मॉडल्स को आजमा रही है। यह बदलाव खास तौर से माइक्रोसॉफ्ट के Copilot प्रोडक्ट के लिए किया जा रहा है, जो अब तक ओपनएआई के GPT-4 मॉडल से मेल खाता है।
यह भी पढ़ें: अप्रेजल, प्रमोशन भी तय करेगा AI, EY की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम पर टेस्ला और xAI के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट साझा किया, जिसमें लिखा था कि 'माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI से दूरी बनानी शुरू कर दी है और अब वह xAI, मेटा और डीपसीक के मॉडल्स को कोपायलट में आजमा रहा है।'
माइक्रोसॉफ्ट की AI रणनीति में बदलाव क्यों?
माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI की साझेदारी ने कंपनी को AI के क्षेत्र में एक मजबूत स्थिति दिलाई थी लेकिन अब वह खुद के AI मॉडल्स विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसकी बड़ी वजह लागत को कम करना और AI के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना बताया जा रहा है।
जब माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 में 365 Copilot को लॉन्च किया था, तब इसमें OpenAI के GPT-4 मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। अब खबरें हैं कि कंपनी अपने MAI मॉडल को इस सिस्टम में शामिल करने की कोशिश कर रही है।
इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट 'चेन-ऑफ-थॉट' नामक तकनीक पर भी काम कर रहा है, जिससे AI ज्यादा अच्छे तरीके से जवाब दे सके। यह तकनीक मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है और इसे OpenAI की तकनीक को टक्कर देने वाला माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 14 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट बंद करने जा रहा है Skype, अब क्या चुनें
माइक्रोसॉफ्ट अपने MAI मॉडल्स को API (Application Programming Interface) के रूप में भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसका मतलब यह होगा कि डेवलपर्स इन मॉडल्स को अपने ऐप्स और सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल कर सकेंगे।