कभी दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सेवाओं में शामिल रहे Skype को आखिरकार बंद किया जा रहा है। Microsoft ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 5 मई 2025 से यह सेवा पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। हालांकि, यह पहले जितना लोकप्रिय नहीं रहा, लेकिन अब भी 36 मिलियन से अधिक यूजर्स इसे रोज़ाना अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
Skype का सफर
Skype को 2003 में लॉन्च किया गया था और जल्द ही यह इंटरनेट पर कॉल और वीडियो चैटिंग के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया। इसके अलग फीचर्स और आसानी से इस्तेमाल होने के कारण यह काफी लोकप्रिय हुआ। 2011 में Microsoft ने इसे 8.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और तब से इसे अपने दूसरे प्रोडक्ट जैसे Windows, Xbox और यहां तक कि Windows फोन के साथ जोड़ने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT-4.5 की अच्छाइयां जानते हैं, कमियां गिन लीजिए
Microsoft ने इसे iMessage जैसे अन्य प्लेटफॉर्म से मुकाबला देने के लिए समय-समय पर अपडेट किया। पिछले कुछ वर्षों में Skype Clips और AI आधारित Copilot जैसे फीचर्स भी जोड़े गए। हालांकि, COVID-19 महामारी के दौरान, जब वर्चुअल कम्युनिकेशन की मांग सबसे अधिक थी, तब भी Skype उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। इस बीच, Microsoft ने Teams नाम का एक नया प्लेटफॉर्म विकसित किया, जो व्यवसायों और ऑफिस के लिए ज्यादा कारगर साबित हुआ। धीरे-धीरे Microsoft का ध्यान Skype से हटकर Teams पर केंद्रित हो गया, जिससे Skype की लोकप्रियता कम होती चली गई।
Skype से Microsoft Teams पर स्विच कैसे करें?
Microsoft ने यह सुनिश्चित किया है कि Skype यूजर्स को परेशानी न हो। आने वाले दिनों में Skype यूजर्स सीधे Microsoft Teams (फ्री) पर अपने पुराने खाते से लॉगिन कर सकेंगे। जब यूजर्स Teams में Skype अकाउंट से लॉगिन करेंगे, तो उनके पुराने चैट, संपर्क और डेटा अपने आप माइग्रेट हो जाएंगे। इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपनी बातचीत जारी रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी, Bybit से $1.5 बिलियन उड़ा ले गए हैकर्स
कोई यूजर यदि Teams में स्विच नहीं करना चाहता, तो Microsoft चैट, संपर्क और कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड करने का विकल्प भी दे रहा है। साथ ही, मौजूदा Skype सब्सक्राइबर अपनी Skype क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन का इस्तेमालअगली नवीनीकरण तिथि तक कर सकेंगे। Skype डायल पैड भी Skype वेब पोर्टल और Teams ऐप में मौजूद रहेगा।