logo

ट्रेंडिंग:

हर दिन खबर में रहने वाले NVIDIA से जुड़ी 5 अहम बातें जो जानना जरूरी है

हर दिन अपने टेक इनोवेशन और बातों के लिए NVIDIA काफी चर्चाओं में रहता है। आइए जानते हैं इस कंपनी से जुड़ी कुछ 5 जरूरी बातें।

Image NVIDIA

NVIDIA से जुड़ी बातें।(Photo Credit: NVIDIA)

तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षेत्र में दुनियाभर की कई बड़ी टेक कंपनियां काम रही हैं। इन्हीं में से एक है NVIDIA, जो इस समय दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी टेक कंपनियों में से एक है जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने के लिए जानी जाती है। इसकी टेक्नॉलजी गेमिंग, डाटा सेंटर्स, ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए जानी जाती है। आइए NVIDIA से जुड़ी पांच अहम बातें जानते हैं।

कब शुरू हुआ NVIDIA?

NVIDIA की शुरुआत 1993 में जेन्सेन हुआंग, क्रिस मालाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम ने थी। कंपनी का पहला काम ग्राफिक्स प्रोसेसिंग को और अच्छा बनाना था। इसे पहली बड़ी सफलता 1999 में मिली जब NVIDIA ने पहला GPU, GeForce 256, लॉन्च किया। यह GPU रियल-टाइम 3D ग्राफिक्स को आसान करने वाली पहली तकनीक मानी जाती है।

 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई इस अंडे से 10 सालों तक मिलेगी बिजली? जानें क्या है Enron Egg

शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति

NVIDIA के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन कंपनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। 2020 के बाद से NVIDIA के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया, ऐसा AI और गेमिंग क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण भी हो सकता है। हालांकि, आर्थिक मंदी और तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की वजह से इसके शेयरों में कभी-कभी गिरावट भी आई है। फिर भी, NVIDIA का बाजार मूल्य 1 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में शामिल होने के करीब है, जो इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनाता है।

AI और मशीन लर्निंग में किया निवेश

NVIDIA ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) बनाती है, जो गेमिंग, फिल्म मेकिंग और डिजाइनिंग के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इसके अलावा, NVIDIA ने AI और मशीन लर्निंग में भी निवेश किया है। इसके चिप आज ड्राइवरलेस गाड़ियों, सुपरकंप्यूटर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कंपनी का डेटा सेंटर डिवीजन भी तेजी से बढ़ रहा है, जो तकनीकी दुनिया में इसकी अहमियत को दर्शाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम

NVIDIA ने AI टेक्नोलॉजी में अपनी चिप के जरिए भी बड़ा नाम कमाया है। कंपनी की GPU तकनीक AI मॉडल्स के सुधार में और उसे सिखाने में बेहद काम आए हैं। आपको बता दें कि OpenAI का ChatGPT और बाकी बड़े AI सिस्टम NVIDIA की चिप पर निर्भर हैं। इसका CUDA प्लेटफॉर्म वैज्ञानिक अनुसंधान और AI को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में पहुंचा लकड़ी का पहला सैटेलाइट, जानिए इसकी खासियत

भविष्य और चुनौतियां

हाल ही में, इसके प्रोडक्ट जैसे Hopper GPU और Grace CPU ने तकनीकी दुनिया में बड़ी हलचल मचाई है। हालांकि, इसे AMD और Intel जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, अमेरिका द्वारा लगाए गए व्यापारिक प्रतिबंध NVIDIA के लिए चुनौती बने हुए हैं, जिसपर कंपनी काम कर रही है।

Related Topic:#Tech News#Technology

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap