भारत सरकार ने मोबाइल यूजर्स को स्मार्टफोन में eSIM कनेक्शन से जुड़े खतरों और जोखिमों के बारे में चेतावनी दी है। साइबर अपराध इकाई, इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C), ने हाल ही में एक घटना का हवाला देते हुए अलर्ट जारी किया है, जिसमें स्कैमर्स ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे चुरा लिए। यह व्यक्ति अपने खाते के लिए ATM कार्ड या UPI का इस्तेमाल कर रहा था।
I4C की चेतावनी में बताया गया है कि स्कैमर्स केवल पीड़ित के फोन नंबर का इस्तेमाल करके हमला करते हैं। स्कैमर्स पहले पीड़ित को फोन कॉल करते हैं और फिर एक eSIM एक्टिवेशन रिक्वेस्ट भेजते हैं। जैसे ही पीड़ित इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करता है, उसके सामान्य सिम कार्ड में नेटवर्क चला जाता है, और सभी कॉल्स, मैसेज और OTPs स्कैमर्स के कंट्रोल वाले eSIM प्रोफाइल पर चले जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः दो वोटर आईडी के मामले में पवन खेड़ा को मिला नोटिस, बोले- आयोग की गलती
खाते से निकालते हैं पैसे
इसके बाद, स्कैमर्स बैंक OTPs का इस्तेमाल करके खाते से पैसे निकाल लेते हैं, और यह सब इतनी चालाकी से होता है कि बैंकों या अधिकारियों को शक तक नहीं होता।
साइबरक्राइम एजेंसी ने eSIM का उपयोग करने वाले या इसे अपनाने की योजना बना रहे लोगों के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं:
1. गैर जानकारी वाली कॉल्स या मैसेज का जवाब न दें: अगर आपको अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आए, तो उसे अनदेखा करें।
2. संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें: किसी भी अनजान मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करने से बचें।
3. eSIM एक्टिवेशन स्टोर पर करें: eSIM को एक्टिवेट करने के लिए हमेशा विश्वसनीय स्टोर या सर्विस प्रोवाइडर के पास जाएं।
4. नेटवर्क गायब होने पर तुरंत एक्शन लें: अगर आपके फोन का नेटवर्क अचानक बंद हो जाए, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और संदिग्ध लेनदेन की जांच करें।
भारत में eSIM का के जोखिम
भारत में eSIM का उपयोग अभी कम है और यह मुख्य रूप से iPhone और Google Pixel जैसे स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध है। इसलिए, इन डिवाइसेज का इस्तेमाल करने वाले लोगों को eSIM के काम करने के तरीके और इससे जुड़े खतरों के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण के समय रोने क्यों लगे? दिलीप जायसवाल ने बताई वजह
जागरूकता जरूरी
साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। eSIM एक आधुनिक तकनीक है, लेकिन इसके साथ सावधानी बरतना भी जरूरी है। अगर आप eSIM का इस्तेमाल करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो सरकार की चेतावनी को गंभीरता से लें। अनजान कॉल्स और मैसेज से सावधान रहें, और अपने बैंक खाते की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें।