logo

ट्रेंडिंग:

भारत में स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने की मिली क्लियरेंस

भारत में एयरटेल और जियो ने स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है ताकि हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके।

Representational Image। Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए इंडियन स्पेस रेग्युलेटर से क्लियरेंस मिल गई है। इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

 

जून की शुरुआत में सरकार ने स्टारलिंक को GMPCS (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट), VSAT सर्विसेज और ISP कैटेगरी-A के लिए लाइसेंस दिया था। स्टारलिंक तीसरी कंपनी है, जिसे दूरसंचार विभाग से सैटेलाइट संचार (सैटकॉम) सेवाओं के लिए मंजूरी मिली है। इससे पहले वनवेब और रिलायंस जियो को भी यह अनुमति दी जा चुकी है।

 

यह भी पढ़ेंः एलन मस्क को कैसे बर्बाद कर सकते हैं ट्रंप, किसे होगा फायदा?

एयरटेल और जियो के साथ साझेदारी

हाल ही में, एयरटेल और जियो ने स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है ताकि भारत में इसके हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट को ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। स्टारलिंक अपनी सेवाओं को बेचने और प्रचार करने के लिए एयरटेल और जियो के बड़े डीलर नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।

दूरदराज इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट

भारत में सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं उन दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेंगी, जहां पारंपरिक टेलीकॉम सेवाएं महंगी पड़ती हैं। स्टारलिंक की यह पहल भारत के डिजिटल इनक्लूज़न और बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लक्ष्य को बढ़ावा देगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पारंपरिक इंटरनेट सेवाएं कमजोर हैं।

 

यह भी पढ़ें: ट्रम्प की सुरक्षा में फेल अमेरिकी सेना? गोल्फ कोर्स पर दिखा एयरक्राफ्ट

Related Topic:#Starlink

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap