टेस्ला ने दुनिया की पहली ऐसी कार की डिलीवरी कर दी है जो खुद फैक्ट्री से निकलकर बिना किसी ड्राइवर के अपने मालिक के घर पहुंची। टेस्ला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि मॉडल वाई नाम की यह कार अमेरिका के ऑस्टिन शहर की गिगाफैक्ट्री से करीब 30 मिनट दूर रहने वाले ग्राहक के पास खुद चलकर गई। इस सफर में कार ने फैक्ट्री से निकलकर पहले पार्किंग लॉट पार किया, फिर हाईवे और शहर की सड़कों से गुजरती हुई सीधे अपने मालिक के घर के बाहर जाकर खुद को पार्क कर लिया। पूरी ड्राइव का वीडियो भी शेयर किया गया है।
वीडियो में कार की पिछली सीट से शूटिंग की गई है और साफ दिखता है कि गाड़ी में कोई ड्राइवर नहीं है। कार ट्रैफिक में बाकी गाड़ियों के साथ खुद को एडजस्ट कर रही है, रेड लाइट पर रुक रही है और बिल्कुल इंसानों की तरह ड्राइव कर रही है।
यह भी पढ़ें: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा; कब, कैसे और किसे मिलेगा?
एलन मस्क का रिएक्शन
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस वीडियो को रीपोस्ट किया और फिर कहा कि कार की डिलीवरी तय समय से एक दिन पहले हो गई, जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस सफर में कार के अंदर कोई इंसान नहीं था, ना ही कोई रिमोट से कंट्रोल कर रहा था यानी पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइव थी। उन्होंने कहा, 'जैसा हमें पता है, यह दुनिया की पहली कार डिलीवरी है जो पूरी तरह से खुद ड्राइव करके ग्राहक के पास पहुंची, वह भी बिना किसी इंसान या रिमोट ऑपरेटर के।'
यह भी पढ़ें: सरकार का टैक्स कलेक्शन तो बढ़ा लेकिन कुल रेवेन्यू घट कैसे गया?
टेस्ला की रोबोटैक्सी सर्विस भी शुरू
23 जून को टेस्ला ने टेक्सास में अपनी बहुप्रतीक्षित रोबोटैक्सी सर्विस भी शुरू कर दी। किराया रखा गया 4.20 डॉलर और कार की फ्रंट सीट पर एक मॉनिटर भी होता है जो सुरक्षा पर नजर रखता है।
हालांकि, कुछ वीडियो में देखा गया कि रोबोटैक्सी ने कभी गलत लेन में घुस गई, कभी सड़कों के बीच में पैसेंजर को उतार दिया यानी अभी इसमें सुधार की जरूरत है। टेस्ला का अगला बड़ा प्लान है सड़कों पर लाखों ऐसी सेल्फ-ड्राइविंग कारें लाना, जो पूरी तरह से ऑटोनॉमस हों और लोगों को बिना ड्राइवर के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकें।