logo

ट्रेंडिंग:

क्या वाकई इस अंडे से 10 सालों तक मिलेगी बिजली? जानें क्या है Enron Egg

सोशल मीडिया पर Enron नाम की कंपनी का न्यूक्लियर रिएक्टर के जरिए 10 सालों तक बिजली देने का दावा खूब वायरल हो रहा है। जानिए क्या है इसका सच।

Image of Enron Egg

एनरॉन एग के साथ सीईओ कॉनर गेयडॉस।(Photo Credit: Enron)

बिजली की समस्या आज भी कई देशों में बड़े स्तर पर दिखाई देती है, जिसके समाधान लिए कई कंपनियां काम भी कर रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक कंपनी ने न्यूक्लियर रिएक्टर के जरिए 10 सालों तक बिजली वाले एक डिवाइस को बनाने और उसे बेचने की घोषणा की, जो खूब वायरल हो रहा है। इस कंपनी का नाम एनरॉन है, जिसने हाल ही में ‘एनरॉन एग’ नाम का एक माइक्रो-न्यूक्लियर रिएक्टर को लॉन्च किया है। कंपनी के CEO ने अपने लॉन्च वीडियो पर दावा किया कि यह ‘ऊर्जा क्रांति’ है और यह भी बताया कि यह छोटा रिएक्टर एक घर को दस साल तक बिजली दे सकता है सकता है।

 

एनरॉन ने अपने इस नए प्रोडक्ट के लिए एक लॉन्च वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इसे दुनिया का पहला ऐसा माइक्रो-न्यूक्लियर रिएक्टर बताया गया है, जो सीधे घरों को बिजली देगा। कंपनी ने इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध बताया है, हालांकि इसमें दिलचस्पी रखने वालों को केवल अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होती है ताकि वे इसकी जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सके।

एनरॉन एग क्या है सच?

एनरॉन के सीईओ कॉनर गेयडॉस ने एक वीडियो प्रेजेंटेशन में 'एनरॉन एग' को ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला बताया। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पूरी कंपनी और यह लॉन्च एक मजाक है, जो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई है। यह मजाकिया प्रेजेंटेशन गेयडॉस के पिछले मजाकिया वीडियोस और कंटेंट की तरह ही है, जैसे 'Birds Aren't Real' आंदोलन, जिसमें यह दावा किया गया था कि अमेरिका के सभी असली पक्षियों को खत्म कर दिया गया है और उनकी जगह जासूसी ड्रोन ने ले ली है।

 

एनरॉन का दावा है कि 'एनरॉन एग' में 20 प्रतिशत तक समृद्ध यूरेनियम का उपयोग किया गया है, जो परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। साथ ही, यह रिएक्टर एक बंद-लूप कूलिंग सिस्टम का उपयोग करता है, जो पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण से बचाव करता है। कंपनी की एक वेबसाइट भी है, जिसपर यह भी बताया गया कि इस रिएक्टर के डिजाइन में सुरक्षा बहुत अधिक है।

 

कंपनी ने इसे पारंपरिक ऊर्जा प्रणालियों की तुलना में सस्ता बताया है, जिनकी लागत $19,000 से $50,000 के बीच होती है। इसके उलट, 'एनरॉन एग' लंबे समय में एक स्थिर और विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत प्रदान करता है।

असल में क्या थी एनरॉन?

गौरतलब है कि 2001 में एनरॉन, जो एक समय अमेरिका की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक थी, अपने अकाउंटिंग घोटाले के कारण दिवालिया हो गई थी। इसके बाद कंपनी को बंद कर दिया गया था लेकिन अब यह एक मजाकिया कंटेन्ट प्लेटफॉर्म के रूप में उभरी है। खास बात यह है कि कॉनर गेयडॉस ने यह करीब 250 डॉलर में खरीदा था।

 

एनरॉन की वेबसाइट पर 'एनरॉन एग' की शर्तों और नियमों में स्पष्ट किया गया है कि यह केवल मनोरंजन के लिए है। इसके साथ ही वेबसाइट पर एक मजाकिया कविता में एनरॉन के प्रत्येक अक्षर को विशेषणों से जोड़ा गया है, जैसे 'R' का मतलब 'Repentant' (पश्चातापी) और 'N' का मतलब 'Nice' (अच्छा) है। इस घोषणा के जरिए, एनरॉन ने सिर्फ हास्य और व्यंग्य के लिए अपनी वापसी की है।

Related Topic:#Tech News#Technology

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap