logo

ट्रेंडिंग:

WhatsApp पर 90 सेकंड का लगा पाएंगे स्टेटस, जल्द आ रहा है नया अपडेट

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आ रहा है, जिसमें उन्हें स्टेटस लगाने की टाइम लिमिट और ज्यादा मिलेगी।

Image of WhatsApp

WhatsApp पर जल्द आ रहा है नया अपडेट।(Photo Credit: Pixabay)

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर अपडेट लाता है। Meta द्वारा ज्यादाृत WhatsApp अब एक ऐसा अपडेट लेकर आया है जो स्टेटस वीडियो को पहले से ज्यादा लंबा करने की सुविधा देगा। पहले जहां यूजर्स सिर्फ 60 सेकंड तक की वीडियो स्टेटस अपडेट कर सकते थे, वहीं अब जल्द ही इस टाइम लिमिट बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया जाएगा। इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को अपनी वीडियो को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने की जरूरत नहीं होगी।

WhatsApp बीटा पर नया वर्जन उपलब्ध

यह नया फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए मौजूद है जिन्होंने Google Play Store से WhatsApp बीटा का नया वर्जन (2.25.12.9) इंस्टॉल किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में यह अपडेट और ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: दूसरे ग्रह पर खोज ली जीवन की संभावना! डॉ. निक्कू मधुसूदन को जानिए

 

यह अपडेट WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने साझा किया है, जो WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखती है। वेबसाइट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने के लक्ष्य से स्टेटस अपडेट को और भी आसान और इंटरएक्टिव बनाने की कोशिश कर रहा है।

 

यह नया अपडेट पिछले साल हुए एक अपडेट का आगामी कदम माना जा रहा है। साल 2024 में नए अपडेट से पहले वीडियो स्टेटस की समय सीमा 30 सेकंड थी जिसे बढ़ाकर 60 सेकंड की गई थी, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था। अब यूजर्स के पॉजिटिव रेस्पॉन्स को देखते हुए, WhatsApp ने इस टाइम लिमिट को और बढ़ाकर 90 सेकंड करने का निर्णय लिया है।

 

WhatsApp का यह अपडेट उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जो अपनी बातों को या किसी जानकारी वीडियो फॉर्मेट में साझा करना पसंद करते हैं। लंबे वीडियो स्टेटस की सुविधा मिलने से उन्हें बार-बार क्लिप को एडिट करने या अलग-अलग हिस्सों में डालने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। यह नया फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स, छोटे व्यापारियों और उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपने दर्शकों से ज्यादा प्रभावी तरीके से जुड़ना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: DRDO लेजर वेपन: न गोली न बम, कुछ सेकंड में तबाह होंगे दुश्मन के ड्रोन

इससे पहले भी आ चुका है बड़ा अपडेट

WhatsApp में स्टेटस का टाइम लिमिट बढ़ाने से पहले भी एक अहम अपडेट आ चुका है। इसमें जो लोग WhatsApp और इंस्टाग्राम दोनों का इस्तेमाल करते हैं, वह अपना इंस्टाग्राम स्टेटस WhatsApp पर भी साझा कर सकते हैं। ऐसे ही रील भी स्टेटस पर लगा सकते हैं। हालांकि, यह स्टेटस सिर्फ 24 घंटे ही दिखाई देगा और इसके बाद यह हट जाएगा। इस अपडेट के बाद कई लोग इंस्टाग्राम रील्स और स्टेटस को WhatsApp पर भी साझा कर रहे हैं और अपडेट को पसंद कर रहे हैं।

Related Topic:#Whatsapp#Tech News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap