केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के साल 2025 परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने जा रहा है। इस बार लगभग 42 से 44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। CBSE ने परिणामों को डिजिटल और आसान तरीके से छात्रों तक पहुंचाने के लिए कई सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए हैं जैसे- आधिकारिक वेबसाइट, DigiLocker, SMS और UMANG ऐप।
CBSE परिणाम कहां और कैसे देखें?
CBSE ने अपनी वेबसाइट्स- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव करेगी। रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी डालनी होगी। उसके बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, कहां से की है पढ़ाई? जानें सबकुछ
SMS के माध्यम से
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप SMS से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए मैसेज टाइप करें: CBSE10 <रोल नंबर> या CBSE12 <रोल नंबर> और 7738299899 पर भेजें। जवाब में आपको आपका परिणाम मैसेज के रूप में मिल जाएगा।
UMANG ऐप और Digilocker पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
UMANG मोबाइल ऐप और DigiLocker भारत सरकार द्वारा दी जानें वाली एक डिजिटल सेवा है, जिसपर सभी आधिकारिक डॉक्यूमेंट जैसे, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और मार्कशीट इत्यादि को देख सकते हैं। DigiLocker में उपलब्ध दस्तावेज वैध माने जाते हैं और इन्हें कॉलेज या नौकरी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?
DigiLocker खाता बनाने के लिए निम्नलिखित आसान कदम अपनाएं:
आप https://www.digilocker.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर 'DigiLocker' मोबाइल ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें।
इसके बाद साइन अप करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरफाइ करें। इसके बाद प्रोफाइल पूरी करें और अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग और एक यूज़रनेम चुनें। फिर एक 6-अंकों का सुरक्षा PIN बनाएं जो लॉगिन के समय काम आएगा।
इसके बाद आधार नंबर या मोबाइल से लिंक करें और अगर आपका DigiLocker पहले से आधार से लिंक है, तो आप उसमें लॉगिन कर सकते हैं।
CBSE छात्रों के लिए स्कूल द्वारा दिया गया 6 अंकों का सुरक्षा कोड भी जरूरी होता है जिसे मार्कशीट एक्सेस करने में इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: वायनाड: लैंडस्लाइड में झेली तबाही, अब उसी स्कूल के 100% छात्र पास
CBSE मार्कशीट DigiLocker से कैसे देखें?
DigiLocker ऐप या वेबसाइट खोलें। लॉगिन करें अपने मोबाइल नंबर या Aadhaar से। 'Issued Documents' सेक्शन में जाएं। इसके बाद 'Central Board of Secondary Education' विकल्प चुनें। फिर कक्षा 10 या 12 के अनुसार रिजल्ट या मार्कशीट विकल्प चुनें।
अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करें। आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं।