दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने गरीबों के लिए आवास योजनाओं की घोषणा की है। राजधानी में रह रहे सबसे गरीब तबके के लिए यह हाउसिंग स्कीम निकाली गई है। इसके तहत नरेला, सिरसपुर और लोकनायक पुरम में फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सोमवार को हुई बैठक में डीडीए ने तीन आवसीय योजनाओं को मंजूरी दी थी।
किन-किन को मिलेगा इसका लाभ?
डीडीए की इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का लाभ निर्माण और अन्य श्रमिकों के साथ पीएम-विश्वकर्मा, पीएम-सेवानिधि के लाभार्थियों, ऑटो ड्राइवर्स, कैब ड्राइवर्स, महिलाओं, एससी और एसटी कैटिगरी, एक्स सर्विसमैन, गैलेंट्री अवॉर्डी और दिव्यांगों को मिलेगा।
एलजी ने क्या कहा?
डीडीए बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की। बैठक को संबोधित करते हुए वीके सक्सेना ने कहा, 'अब तक किसी ने भी शहर के सबसे गरीब लोगों की आवास जरूरतों के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लाखों लोगों के लिए घर बनाने वाले निर्माण श्रमिकों के पास खुद की छत नहीं थी और वह टेंट और झुग्गियों में रहने को मजबूर थे। उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि प्राधिकरण का यह फैसला ऐसे लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा, जो सम्मान की जिंदगी जी सकेंगे और अपनी आजीविका कमा सकेंगे।'
डीडीए विशेष आवास योजना 2025 क्या?
प्राधिकरण ने डीडीए विशेष आवास योजना 2025 शुरू करने को भी मंजूरी दी, जिसके तहत अशोक पहाड़ी के अलावा वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी जैसे इलाकों में 110 फ्लैट दिए जाएंगे और जहांगीरपुरी को भी प्राधिकरण ने मंजूरी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, नरेला (सेक्टर जी2) में करीब 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट इस योजना के तहत 25 प्रतिशत छूट के साथ दिए जाएंगे। बता दें कि यह योजना 31 मार्च 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगी।