कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस साल अपने अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म, ईपीएफओ 3.0 को लॉन्च कर सकता है। इस नई अपग्रेडेड सिस्टम का मकसद देश के लोगों के लिए भविष्य निधि सेवाओं को तेज, ज्यादा पारदर्शी और लोग इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकें, इसके अनुकूल बनाना है। EPFO का नया अपग्रेडेड वर्जन कब लॉन्च किया जाएगा अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
हालांकि शुरुआत में इसकी लॉन्चिंग जून 2025 के लिए निर्धारित की गई थी। मगर, इसमें बदलाव के लिए चल रहे तकनीकी परीक्षण की वजह से इसको लॉन्च करने में देरी हो रही है। हालांकि, बताया गया है कि ईपीएफओ 3.0 के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। ईपीएफओ ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नई लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है।
EPFO 3.0 की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?
यह भी पढ़ें: 'पेप्सी-कोक न पिएं, iPhone न खरीदें', ऐसी अपील क्यों कर रहे रामदेव?
एटीएम से पैसे की निकासी
ईपीएफओ 3.0 को लेकर जो सबसे बड़ी चर्चा चल रही है, वह यह है कि लोग एटीएम के जरिए अपने भविष्य निधि (PF) खातों से पैसे निकाल सकते हैं। कोई भी शख्स केवल अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करके और आधार को अपने बैंक खाते से जोड़कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। ईपीएफओ के इस प्रावधान का मकसद आपात स्थिति में लोगों को फौरन पैसे मिल जाएं यह सुनिश्चित करना है।
यूपीआई से निकासी
ईपीएफओ 3.0 सदस्यों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भी पैसे निकालने की सुविधा देगा। ईपीएफओ की जो वर्तमान प्रक्रिया है, उसमें लोगों को लंबा-चौड़ा फॉर्म भरना पड़ता है। यह प्रक्रिया काफी लंबी होती है। यह कदम भारत के डिजिटल पेमेंट तंत्र को बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें: हर दिन आ रहे नए सबूत, उलझता जा रहा निक्की मर्डर केस
आसान सुधार प्रक्रिया
ईपीएफओ 3.0 के लागू होने के बाद, इसके सदस्य लोग ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ ऑनलाइन सुधार या अपडेट कर सकेंगे। वर्तमान प्रक्रिया में ईपीएफओ कार्यालयों के चक्कर लगाने, क्लेम को जमा करने और लाइनों में इंतजार करना पड़ता है। इसका नया र्जन लॉन्च होने के बाद लोग अपने क्लेम की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे।
मौत के दावों का जल्द निपटारा
ईपीएफओ 3.0 में किसी सदस्य की मौत होने पर नामांकित व्यक्तियों के लिए दावा करना आसान हो जाएगा। नाबालिगों (अगर वे मृतक के नामांकित व्यक्ति हैं) के लिए अब अभिभावक प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं होगा। इस कदम का मकसद परिवारों को जल्द से जल्द वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करना है।
मोबाइल-अनुकूल प्लेटफॉर्म
अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म खास तौर से मोबाइल फोन के जरिए आसानी से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इससे लोग जब चाहें और जहां चाहें अपनी जमा राशि, दावे और अकाउंट की डिटेल देख सकते हैं।
बता दें कि हाल के सालों में ईपीएफओ में जमा पैसों तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है। मगर, इसके बावजूद लोगों को यह याद रखना होगा कि ईपीएफओ बचत रिटायरमेंट के बाद के लिए होती है। अगर, लोग अपने कामों के लिए पहले ही बचत पैसों को निकाल लेते हैं तो भविष्य में उनकी वित्तीय स्थिति प्रभावित हो सकती है।