बिना एजेंट के कैसे बनवाएं पासपोर्ट? पूरा तरीका यहां जान लीजिए
यूटिलिटी
• NOIDA 03 Apr 2025, (अपडेटेड 04 Apr 2025, 11:13 AM IST)
पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। आप mPassport Seva ऐप के जरिये आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

सांकेतिक तस्वीर, फोटो क्रेडिट: Khabargaon
आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि अपनी लाइफ में एक बार विदेश घूमने जरूर जाए लेकिन विदेश जाने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक होता है। ऐसे में अगर आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो आप यह काम खुद कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अब इसके लिए आपको किसी एजेंट के पास या फिर पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर बैठे अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वैसे तो भारत से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट के साथ वीजा की भी जरूरत होती है। वीजा भी आपको पासपोर्ट बनवाने के बाद ही मिलता है। पासपोर्ट आपकी नागरिकता को साबित करने वाला डॉक्यूमेंट होता है। आइए, जानते हैं कि आप घर बैठे अपना पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी? इसके अलावा आपको कितनी फीस देनी होगी?
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबकी पसंद क्यों बनती जा रही हैं, सारे कारण जानिए
पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपके पास वो सभी डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध हो, जिनकी जरूरत फॉर्म भरने या वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है। पासपोर्ट अप्लाई की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आप नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर बैठे।
▪️ आवेदक का आधार कार्ड
▪️ पासपोर्ट साइज फोटो
▪️ मोबाइल नंबर
▪️ ईमेल आईडी
▪️ पैन कार्ड
▪️ वोटर आईडी कार्ड
▪️ 10वीं कक्षा की मार्कशीट
▪️ जन्म प्रमाण पत्र
▪️ राशन कार्ड
▪️ बिजली/पानी का बिल
पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सरकार ने पासपोर्ट के आवेदन को आसान बनाने के लिए mPassport Seva ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप कि जरिये बड़ी आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले खुद को पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए डाक्यूमेंट्स में दर्ज आपका पूरा नाम और जन्म तिथि के साथ ही ईमेल आईडी तथा एड्रेस की जरूरत होगी।
▪️ सबसे पहले Passport Seva वेबसाइट पर जाएं।
▪️ न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें।
▪️ सभी डिटेल्स के साथ ही अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का भी चयन करना होगा।
▪️ रजिस्ट्रेशन वेरिफाई करने के लिए अपनी ईमेल आईडी, यूजर नेम और पासवर्ड डालकर सबमिट कर दें।
▪️ रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड तथा जन्मतिथि डालकर ‘पासपोर्ट सेवा’ पर लॉगइन करें।
पासपोर्ट फॉर्म कैसे भरें?
▪️ Passport Seva Login करने के बाद Apply For Fresh Passport ऑप्शन पर क्लिक करें।
▪️ यहां ऑनलाईन और ऑफलाइन आवेदन के विकल्प आएंगे, आप Fill Form Online वाला ऑप्शन चुनकर आगे बढ़ें।
▪️ अब आप Apply For Fresh Passport के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
▪️ इसके बाद आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी और ऐप पर शो हो रहे स्टेप्स को फॉलो करना है।
▪️ अब आप पासपोर्ट के लिए लगने वाले फीस का भुगतान करें।
▪️ इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट फिक्स करना है और पासपोर्ट केंद्र जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना होगा।
पासपोर्ट फीस कितनी है?
▪️ 36 पेज की बुकलेट (10 वर्ष की वैधता) वाले पासपोर्ट के लिए सामान्य 1,500 रुपये फीस देनी होती है लेकिन अगर आप तत्काल बनवाना चाहते हैं तो आपको 3,500 रुपये फीस देनी होगी।
▪️ 60 पेज की बुकलेट (10 वर्ष की वैधता) वाले पासपोर्ट के लिए सामान्य 2,000 रुपये फीस देनी होती है लेकिन अगर आप तत्काल बनवाना चाहते हैं तो आपको 4,000 रुपये फीस देनी होगी।
▪️ नाबालिगों के लिए पासपोर्ट (18 वर्ष से कम आयु): 36 पेज की बुकलेट (5 वर्ष की वैधता) वाले पासपोर्ट के लिए सामान्य 1,000 रुपये फीस देनी होती है लेकिन अगर आप तत्काल बनवाना चाहते हैं तो आपको 3,000 रुपये फीस देनी होगी।
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए कितना भुगतान करना होगा?
बता दें कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आपको 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है?
बता दें कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने में आमतौर पर 20 से 45 दिन लगते हैं, जबकि तत्काल पासपोर्ट काफी कम समय में बन जाता है लेकिन तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको यह बताना होता है कि आपको यह क्यों चाहिए। अगर आपको पढ़ाई, इलाज और किसी स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेना है, तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका स्टेटस ग्रांटेड दिख रहा है तो आपका पासपोर्ट तीसरे वर्किंग डे ही डिस्पैच कर दिया जाता है। सामान्य पासपोर्ट में पहले पुलिस वेरिफिकेशन होता है, फिर प्रक्रिया आगे बढ़ती है। वहीं, तत्काल पासपोर्ट में आपको पासपोर्ट पहले ही जारी कर दिया जाता है, पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है।
कितने समय में पासपोर्ट पहुंचेगा घर?
पासपोर्ट फॉर्म भरते समय आवेदक ने जो भी एड्रेस दिया है उस एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए पासपोर्ट भेजा जाता है। नॉर्मल पासपोर्ट के लिए प्रोसेसिंग का समय 30 से 45 दिन का होता है। वहीं, तत्काल मोड के तहत किए गए आवेदनों के लिए पासपोर्ट आवेदन का समय 7 से 14 दिन है। आप इंडिया पोस्ट के स्पीड पोस्ट पोर्टल पर उपलब्ध ट्रैकिंग यूटिलिटी सुविधा पर जाकर डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap