केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा और सुविधाजनक ऐलान किया है, जिससे देशभर के निजी वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से एक FASTag आधारित एनुअल पास की शुरुआत की जाएगी। यह पास सिर्फ 3,000 रुपये में उपलब्ध होगा और इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना पहले से आसान और सस्ता हो जाएगा।
क्या है FASTag Annual Pass?
यह पास निजी वाहन जैसे कार, जीप और वैन के लिए बनाया गया है। यह कमर्शियल वाहनों पर लागू नहीं होगा। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह भी पढ़ें: '4.17 करोड़ दो वरना कलेक्ट्रेट नीलाम होगा', कोर्ट के फैसले से सब हैरान
इस पास से क्या लाभ होंगे?
15 अगस्त से लागु होने वाला यह पास उन लोगों के मददगार रहेगा जो राष्ट्रिय राजमार्गों का इस्तेमाल साल में ज्यादा करते हैं। उन्हें 3,000 रुपये देकर पूरे साल या 200 ट्रिप तक टोल टैक्स से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ टोल प्लाजा पर बार-बार पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अक्सर लोग शिकायत करते थे कि उनके घर से टोल प्लाजा बहुत पास है। इस योजना से यह समस्या भी खत्म होगी। साथ ही यह पास भारत के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर मान्य रहेगा। इस योजना कैश की जरूरत नहीं होगी, फास्टैग से सीधा ऑटोमैटिक भुगतान होगा और पास को ऑनलाइन ही रिन्यू कराया जा सकेगा।
पास कैसे बनवाएं?
इस पास को बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल होगी:
- राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) डाउनलोड करें।
- याएनएचएआई (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट पर इसे शुरू कर सकते हैं।