logo

ट्रेंडिंग:

होली खेलते समय फोन में सूखा या गीला रंग चला जाए तो कैसे बचाएं

होली खेलते समय कई बार कई बार फोन में सूखा या गीला रंग चला जाता है। इससे बचने के लिए और अगर ऐसा हो जाए तो क्या करना चाहिए।

Image of Holi Festival

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Canva Image)

होली का त्योहार रंग, उमंग और खुशियों से भरा होता है। हालांकि, होली खेलते समय सबसे बड़ी चिंता होती है कि अपने मोबाइल फोन को रंग और पानी से बचाने की। अगर सूखा या गीला रंग फोन में चला जाए, तो यह खराब भी हो सकता है। ऐसे में कुछ आसान और प्रभावी उपाय अपनाकर आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

होली खेलते समय फोन की सुरक्षा कैसे करें?

बाजार में आसानी से मिलने वाले प्लास्टिक के वाटरप्रूफ पाउच फोन को रंग और पानी से बचाने का सबसे बेहतरीन उपाय है। अगर आपके पास वाटरप्रूफ पाउच नहीं है, तो जिपलॉक बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फोन पर कोई भी रंग या पानी नहीं लगेगा।

 

यह भी पढ़ें: होली के दिन चंद्र ग्रहण और संक्रांति का संयोग, क्या करें क्या न करें?

फोन पर प्लास्टिक कवर चढ़ाएं

अगर आपके पास वाटरप्रूफ पाउच नहीं है, तो फोन को किसी प्लास्टिक की थैली में लपेटकर उसका मुंह अच्छी तरह से बंद कर दें। इससे फोन पर रंग नहीं लगेगा और वह सुरक्षित रहेगा।

फोन का इस्तेमाल कम करें

होली खेलते समय कोशिश करें कि फोन को बार-बार बाहर न निकालें। अगर फोन की जरूरत हो, तो सूखे हाथों से ही उसका इस्तेमाल करें।

अगर फोन में रंग या पानी चला जाए तो क्या करें?

फोन को तुरंत बंद करें

अगर फोन में पानी चला जाए, तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें। चालू फोन में पानी जाने से सर्किट खराब हो सकता है, जिससे फोन पूरी तरह से खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

फोन को अच्छी तरह से सुखाएं

अगर फोन गीला हो गया है, तो उसे किसी सूखे कपड़े या टिशू पेपर से साफ करें। बैक कवर और सिम कार्ड निकालकर अलग रखें, ताकि पानी जल्दी सूख सके। फोन को धूप में सीधे रखने की बजाय हवादार जगह पर रखें।

 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग में 'सस्ता डील' कभी-कभी पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे

 

फोन को सूखाने के लिए कच्चे चावल में 24-48 घंटे तक रख सकते हैं। चावल नमी को जल्दी सोख लेते हैं, जिससे फोन के अंदर का पानी सूख जाता है।

हेयर ड्रायर या ब्लोअर का इस्तेमाल न करें

कई लोग फोन सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह गलत है। तेज गर्म हवा फोन के अंदर की नमी को और गहराई तक पहुंचा सकती है, जिससे फोन और ज्यादा खराब हो सकता है।

Related Topic:#Holi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap