logo

ट्रेंडिंग:

CSIR NET फॉर्म में हो गई गलती तो कैसे सुधारें? 1 नवंबर तक है मौका

CSIR UGC-NET की परीक्षा फॉर्म में जिन उम्मीदवारों से गलती हो गई है उनके पास सुधार का एक मौका है। NTA ने फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 1 नवंबर तक खोल दी है।

csir ugc net

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

 CSIR UGC-NET की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करेक्शन विंडो खोल दी है। अगर किसी उम्मीदवार से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वह इस मौके का फायदा उठाकर अपनी गलती सुधार सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुधार के लिए 30 अक्टूबर यानी आज से 1 नवंबर तक का समय दिया है। यह परीक्षा 18 दिसंबर को देशभर में अलग-अलग केंद्रों पर होगी। 

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि उम्मीदवार अपने फॉर्म में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो और सिग्नेचर, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिटेल्स, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, सब्जेक्ट और परीक्षा के शहर के चयन में सुधार कर सकते हैं। एनटीए ने बताया कि उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और एड्रेस में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। करेक्शन विंडो के संबंध में एनटीए ने कहा कि यह मौका सिर्फ एक बार दिया जा रहा है। इसलिए उम्मीदवार फॉर्म ध्यान से भरें। 

 

यह भी पढ़ें-- 31 दिसंबर से होगी UGC NET की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें फॉर्म में करेक्शन

  • CSIR UGC-NET फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में  CSIR UGC-NET : Click Here to Login पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें।
  • जिन फील्ड्स में सुधार किया जा सकता है उनको सेलेक्ट करके सही जानकारी भरें।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अगर फॉर्म में सुधार के बाद कोई एक्स्ट्रा चार्ज मांगा गया है तो वह जमा करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक पीडीएफ अपने पास रखें। 

CSIR UGC NET की परीक्षा क्या है?

CSIR UGC NET की परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर और Phd में एडमिशन के लिए किया जाता है। CSIR UGC NET परीक्षा साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फील्ड में उम्मीदवारों के चयन के लिए की जाती है। इसमें केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेयर, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंस, मैथ्स, फिजिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स होते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

18 दिसंबर को होगी परीक्षा 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 में शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू होगी और 6 बजे तक चलेगी। पेपर 180 मिनट का होगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले ही NTA सिटी स्लिप जारी करेगा, जिसमें आपकी परीक्षा किस शहर में होगी इस बारे में जानकारी होगी। हालांकि, परीक्षा केंद्र की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

Related Topic:#UGC#Education News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap