दिल्ली जैसे शहर में सड़कों पर पूरा दिन गाड़ियां दौड़ती रहती हैं। शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस कई लोगों का चालान करती है। अब सड़कों पर जगह-जगह सेंसर वाले कैमरे लगे हैं जिनसे चालान सीधे आपके मोबाइल पर आ जाता है। अब सवाल आता है कि इस चालान को कैसे भरें। अगर आपका भी ई-चालान कट गया है तो बिना देर किए इसे भरे दें। आप ऑनलाइन भी इस चालान भर सकते हैं।
चालान भरना कैसे उससे पहले यह जानना जरूरी है कि ई़-चालान होता क्या है। ई-चालान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के लिए चालान एक डिजिटल प्रोविजन है। सड़कों पर लगे कैमरे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की पहचान करते हैं और जिसने ट्रैफिक नियम तोड़े तो आपकी गाड़ी तो ई-चालान तुरंत जनरेट होकर आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है। घर बैठे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ही चालान भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- FASTag को लेकर मन में है कोई सवाल तो यहां पढ़ें जवाब
दिल्ली में ई-चालान का भुगतान करें
ई- चालान का भुगतान करने के लिए आसान प्रक्रिया है। सरकार ने परिवहन संबंधी सेवाओं को सरल बनाने के लिए एक वेबसाइट जारी की है। परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से चालान भर सकते हैं।

- parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और 'ऑनलाइन सेवाएं' पर क्लिक करें
- 'ई-चालान' विकल्प चुनें और 'चालान विवरण प्राप्त करें' लिंक पर क्लिक करें
- चालान नंबर, गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारीअपलोड करें और चालान डिटेल्स निकालें
- रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम और चालान सब कुछ डैशबोर्ड पर दिखाई देगा
- डेबिट, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं से चालान भरें
- पेमेंट हो जाने के बाद रसीद डाउडलोड कर लें जिसमें ट्रांज़ैक्शन आईडी दी हो
दिल्ली पुलिस की अप्लीकेशन से भुगतान
दिल्ली पुलिस ने चालान के भुगतान के लिए एक अप्लीकेशन भी लॉन्च किया था। इस पर जाकर भी आप आसानी से अपने चालान को ट्रैक कर सकते हैं। इस पर आप आसानी से चालान का भुगतान भी कर सकते हैं।
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ई-चालान सेक्शन पर जाएं
- अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- चालान चेक करें बटन पर क्लिक करें
- अपनी गाड़ी के सारे चालानों की जानकारी आपको मिल जाएगी
- चालान भुगतान पर क्लिक करें और पेमेंट करें
- पेमेंट करने के बाद चालान भुगतान की रसीद की पीडीएफ डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें-- कैसे मिलेगा FASTag पास, रीचार्ज कैसे होगा? सारे सवालों का जवाब जानिए
ऑफलाइन चालान कैसे भरें
आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन माध्यम से काम करने में सहज नहीं हैं। ऐसे लोग ऑफलाइन भी चालान का भुगतान कर सकते हैं। दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में जाकर चालान का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड, लाइसेंस, इंश्योरेंस और चालान नंबर या रसीद लेकर जाना जरूरी है।