आजकल आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है। किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, किसी बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कुछ प्रमाणित करना हो, हर काम के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा काम रह गया हो जहां पर आधार कार्ड मान्य न हो। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि हमें अपने आधार कार्ड को हिफाजत से रखना चाहिए। लेकिन कभी-कभी हिफाजत से रखने के बावजूद भी हमारा आधार कार्ड कई बार खो जाता है। ऐसी स्थिति में हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं कि अब हमारा आधार कार्ड कैसे मिलेगा या फिर दूसरा कैसे बनेगा? आइए आज हम जानते हैं कि ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए?
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते हैं। UIDAI यानी कि (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) कि वेबसाइट पर जाकर आप अपना ऑनलाइन आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड के खोने की शिकायत करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- 15 साल पुरानी गाड़ियों को अनफिट मानकर प्रतिबंध क्यों लगाए जाते हैं?
कहां करें शिकायत?
यदि आपका आधार कार्ड खो जाता है तो सबसे पहले आपको इसकी शिकायत करनी होगी। आप अपनी शिकायत UIDAI टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके कर सकते हैं। इसके अलावा आप आधार के ऑनलाइन पोर्टल पर भी फिजिकल कार्ड खोने की जानकारी दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। दरअसल, इस समय ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं काफी ज्यादा हो गई हैं इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि आधार कार्ड खोने की शिकायत कर दें।
आधार कार्ड खोने की स्थिति में कैसे हासिल करें नया कार्ड?
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको नया आधार कार्ड प्राप्त करना है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनवाएं? यहां समझिए
ऑनलाइन तरीका: (आधार नंबर या ईआईडी से डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड करें)
STEP 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
STEP 2: "My Aadhaar" सेक्शन में "Download Aadhaar" पर क्लिक करें।
STEP 3: आधार नंबर या नामांकन आईडी (Enrolment ID - EID) दर्ज करें।
STEP 4: कैप्चा कोड भरें और "Send OTP" पर क्लिक करें।
STEP 5: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और "Verify & Download" पर क्लिक करें।
STEP 6: PDF फाइल में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
STEP 7: आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद पीडीएफ खोलने के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा। उस पीडीएफ को खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर को (कैपिटल में) और जन्म का साल डालना होगा।
ऑफलाइन तरीका: (PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करें)
अगर आपको आधार कार्ड का फिजिकल कॉपी चाहिए, तो आप 50 रुपये का भुगतान करके PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं। PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
STEP 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
STEP 2: Order Aadhaar PVC Card लिंक पर जाएं।
STEP 3: अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
STEP 4: सिक्योरिटी कोड यानी कि कैप्चा डालें और "Send OTP" पर क्लिक करें।
STEP 5: OTP दर्ज करके "Submit" करें।
STEP 6: अपना विवरण देखें और ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करें।
STEP 7: भुगतान होने के बाद, UIDAI आपका नया आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके पते पर भेजेगा।