logo

ट्रेंडिंग:

रेलवे कर्मचारियों की मौत पर मिलेगा 1 Cr का कवर, रेलवे और SBI का समझौता

भारतीय रेल और SBI के बीच सोमवार को एक समझौता हुआ। इस समझौते के तहत SBI में सैलरी अकाउंट वाले कर्चारियों को बीमा कवर और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

SBI

SBI और रेलवे के बीच समझौता, Photo Credit: @RailMinIndia

इंडियन रेलवे ने अपने कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा के लिए देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक नया समझौता किया है। इस समझौते के तहत अगर रेलवे कर्मचारी अपना सैलरी अकाउंट SBI में रखता है तो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा बीमा कवर मिलेगा। बीमा कवर के साथ ही सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज और अन्य कई फायदे भी कर्चारियों को मिलेंगे। इस समझौते से रेलवे के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है। अगर कोई कर्मचारी हादसे में जान गंवाता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का कवर मिलेगा।

 

सोमवार को यह समझौता रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और SBI के चेयरमैन सी.एस. सेट्टी की मौजूदगी में हुआ। इस समझौते के तहत अगर किसी कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे एक करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इससे पहले ग्रुप ए कर्मचारियों को 1.20 लाख रुपये, ग्रुप बी में 60,000 और ग्रुप सी कर्मचारियों को 30,000 रुपये का बीमा कवर मिलता था। इस समझौते से अब इस कवर में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: एथेनॉल वाले पेट्रोल पर क्यों हो रहा है हल्ला? समझिए पूरी कहानी

बिना प्रीमियम मिलेगा बीमा

इस समझौते की शर्तों के अनुसार, इस बीमा कवर के लिए कर्मचारियों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और ना ही कोई मेडिकल टेस्ट करवाना होगा। SBI में जिन भी रेलवे कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। 


इसके अलावा अगर कर्मचारी की प्राकृतिक कारणों से मौत हो जाती है तो उसे 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है तो 1.6 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। अगर रेलवे का कोई कर्मचारी किसी दुर्घटना में पूरी तरह से डिसेबल हो जाता है तो भी उसे 1 करोड़ रुपये का बीमा मिलेगा और आंशिक रूप से डिसेबल होने पर 80 लाख का बीमा कवर मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- सितंबर में भारी बारिश का अलर्ट, यहां बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी

बीमा कवर के अलावा भी मिलेंगे फायदे

इस समझौते से बीमा कवर के अलावा और भी कई फायदे कर्चारियों को होंगे। जिन कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट SBI में है उन्हें पर्सनल, होम, कार और एजुकेशन लोन कम ब्याज दरों पर मिलेगा। साथ ही लोन की प्रोसेसिंग फीस 50 से 100 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। लॉकर चार्ज में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कर्मचारियों का खाता जीरो बैलेंस वाला होगा और SBI के ATM पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, कर्मचारियों को उनके डेबिट कार्ड पर हर तीन महीने में तीन फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट का मौका भी मिलेगा।

पेंसनर्स के लिए क्या?

इस समझौते से रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियों को कई लाभ मिलेंगे। इसके साथ ही रेलवे से रिटायर होने के बाद पेंशन लेने वालों को भी इस समझौते से फायदा होगा। जिन पेंशनर्स का SBI में खाता है, उन्हें 30 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा। इस समझौते से रेलवे के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। अभी रेलवे के करीब 7 लाख कर्मचारियों का खाता SBI में है। इन सभी कर्मचारियों को इस समझौते में बताए गए लाभ मिल सकते हैं। 

Related Topic:#Indian railways#SBI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap