logo

ट्रेंडिंग:

पैन कार्ड या आधार कार्ड अगर खो जाएं तो क्या करें? आसान तरीका जानिए

आधार और पैन कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज हैं। अगर यह दोनों दस्तावेज खो जाएं तो आप इसे आसानी से बनवा सकते हैं। जानिए इसकी क्या प्रक्रिया है।

Aadhar Card

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

आज के समय में पैन कार्ड और आधार कार्ड एक ऐसे दस्तावेज बन गए है जिसकी कई बार जरूरत पड़ती है। क्या आपने कभी सोचा है कि पैन कार्ड या आधार कार्ड खो जाए तो क्या करना है? कई लोग ऐसी स्थिति में परेशान हो जाते हैं। अगर आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड खो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह दोनों दस्तावेज जरूरी हैं और इन्हें दोबारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए एक आसान प्रक्रिया है। इसके दुरुपयोग से बचने के लिए भी आपको कुछ एहतियातन कदम उठाने होते हैं। 

 

पैन कार्ड और आधार कार्ड खोने की स्थिति में बिना घबराए एक्शन लें। पैन कार्ड के लिए सबसे पहले तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करें। ऐसा करने से आप इसके संभावित गलत इस्तेमाल के खतरे से बच सकते हैं। पहला कदम यही होना चाहिए और इसके बाद FIR की कॉपी भी अपने पास रखें क्योंकि इसकी जरूरत आपको आगे डुप्लिकेट पैन कार्ड बनवाने में पड़ सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: ई-चालान का भुगतान कैसे करें? जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस

पैन कार्ड खोने पर क्या करें?

सबसे पहला काम तो FIR दर्ज करवाना ही है। इसके बाद आप डुप्लिकेट पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें, जिसमें आपको फीस का भुगतान करना होगा। आप आयकर विभाग की वेबसाइट से अपना ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं। यह पैन कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है। हालांकि, इसके लिए पैन नंबर याद होना जरूरी है। 

पैन नंबर कैसे पता करें?

अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट (incometaxindia.gov.in) पर जाकर 'Know Your PAN' सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि भरकर आप अपने पैन नंबर को पता कर सकते हैं। इसके बाद आप ऑनलाइन डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फिजिकल पैन कार्ड मिलने में समय लग सकता है। अगर आपको जल्दी पैन कार्ड चाहिए तो आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटल रूप से मान्य होता है और सभी कामों में प्रयोग किया जा सकता है।

डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट (www.tin-nsdl.com)
  • उसके बाद रि प्रिंट पैन कार्ड पर क्लिक करना होगा
  • रिप्रिंट पर क्लिक करने के बाद आपको पैन नम्बर, आधार नम्बर, जन्म तिथि, जीएसटीआईएन नंबर  और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा दर्ज करें 
  • पता और पिन कोड डालकर कन्फर्म करें
  • पता वेरीफाई होने के बाद,आपके  नंबर पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद,आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा
  • पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद,आपको एक रिसिप्ट मिलेगी
  • आप NSDL की वेबसाइट पर अपने अप्लाई की स्टेटस चेक कर सकते हैं 

यह भी पढ़ें: FASTag को लेकर मन में है कोई सवाल तो यहां पढ़ें जवाब

आधार कार्ड खो गया तो क्या करें?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो इसको वापस पाने के लिए आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड का नंबर याद होना चाहिए। आगर आधार का नंबर भी याद नहीं है तो आर UIDAI की हेल्पलाइन पर कॉल करके या UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नंबर पता कर सकते हैं। 

 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • retrieve UID/EID वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इन दोनों में से एक विकल्प चुनें और जरूरी जानकारी डालें
  • इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे डालकर कैप्चा कोड डालें और सब्मिट करें
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर मिल जाएगा

ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?

  • uidai.gov.in पर जाएं। 
  • 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर e-Aadhaar डाउनलोड करें पर क्लिक करें
  • आधार नंबर या EID दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर पर आया ओटोपी डालें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड आ जाएगा 
  • इसे डाउनलोड करके पीडीएफ सेव कर लें और प्रिंट निकलवा लें

यह भी पढ़ें: 'पेप्सी-कोक न पिएं, iPhone न खरीदें', ऐसी अपील क्यों कर रहे रामदेव?

आधार केंद्र पर बनवाएं आधार

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने में सहज नहीं है या फिर किसी कारण आपका आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप आधार केंद्र पर जाकर भी आधार बनवा सकते हैं। आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार सुधार फॉर्म भरें। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी आपका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करेगा और आपको ई-आधार कार्ड देगा। इसके लिए आपको फीस दनी होगी। 

Related Topic:#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap