logo

ट्रेंडिंग:

'मैं रॉयल चैलेंज नहीं पीता' RCB को खरीदने पर क्या बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने की अफवाहों का खंडन किया है। साथ ही क्राउड मैनेजमेंट पॉलिसी लाने की बात भी कही।

DK SIVAKUMAR

डीके शिवकुमार, Photo credit: @DKShivakumar

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में 17 साल बाद पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खिताब जीता है। इसके बाद टीम विवादों में भी रही। फिर खबर आई कि फ्रेंचाइजी की पैरेंट कंपनी डियाजियो पीएलसी इसको बेचने के बारे में चर्चा कर रही है। अब कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने की अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार 11 जून को मीडिया से बात करते हुए इन अफवाहों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं रॉयल चैलेंज नहीं पीता हूं।'

 

डीके शिवकुमार ने आरसीबी को खरीदने की अफवाहों का खंडन किया। आरसीबी का इस सीजन अच्छा प्रदर्शन रहा और टीम ने खिताब भी अपने नाम किया। इसके बाद 4 जून को जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक समारोह किया गया था। इस समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस समारोह में डीके शिव कुमार भी थे और माना जा रहा है कि इस स्टेडियम में यह प्रोग्राम करने का प्लान उन्हीं का था। इस घटना के बाद वह दिल्ली आए हुए हैं, जहां उनसे इस भगदड़ के बारे में सवाल किए गए। उन्होंने कहा कि वे ऐसी किसी बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहते जिसमें ज्युडिशियरी शामिल हो।

 

यह भी पढ़े--पहली बार खिताब जीता और अब RCB बिकने वाली है? सच जान लीजिए  

डीके क्यों बोले मैं पागल नहीं हूं?

डीके शिवकुमार से सवाल किया गया कि क्या वह RCB को खरीदने वाले हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए  उन्होंने कहा, 'मैं पागल आदमी नहीं हूं। बात यह है कि मैं अपने बचपन से ही कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं। मेरे पास समय नहीं है। हालांकि मुझे टीम मैनेजमेंट का हिस्सा बनने के प्रस्ताव मिले थे। मुझे RCB की क्या जरूरत है? मैं रॉयल चैलेंज भी नहीं पीता।'

भगदड़  पर क्या बोले?

बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से सवाल किए गए। इन सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग है और सभी अधिकारी इसमें सहयोग कर रहे हैं। अगर भाजपा के लोग भी कुछ कहना चाहते हैं तो वे भी अपनी राय दे सकते हैं। मैं ऐसी किसी बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जिसमें न्यायपालिका शामिल हो।'

 

यह भी पढ़े--कर्नाटक: फिर होगी जाति जनगणना, सिद्धारमैया ने दी 90 दिनों की डेडलाइन

 

डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में भीड़ प्रबंधन के लिए एक नीति लेकर आएगी। उन्होंने कहा, 'मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक नीति लेकर आ रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री के साथ इस बारे में बात भी की है।  मैंने कानून मंत्री से इस बारे में बात कर ली है। हम जल्द ही कर्नाटक में क्राउड मैनेजमेंट पॉलिसी लेकर आ रहे हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap