logo

ट्रेंडिंग:

लाइव टीवी शो में IIT बाबा ने धर्मगुरु पर फेंकी चाय, समझें पूरा मामला

महाकुंभ के दौरान फेमस हुए आईआईटी बाबा का दावा है कि नोएडा में कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। घटना के बाद, उन्होंने एक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

IIT Baba misbhevae at news channel studio

IIT बाबा, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह के साथ एक टीवी न्यूज रूम के अंदर धक्का-मुक्की हुई। IIT बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार (28 फरवरी) को नोएडा में एक निजी चैनल के डिबेट शो के दौरान कुछ 'भगवाधारी लोगों' ने उन पर हमला किया।

 

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल बाबा की पुलिस शिकायत के अनुसार, कुछ भगवाधारी लोग न्यूजरूम में आए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा। हमले का विरोध करने के लिए, आईआईटी बाबा नोएडा के सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया। सेक्टर 126 के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभय सिंह ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया है। 

 

यह भी पढ़ें: 'कंफ्यूजन के लिए माफ करें...' बयान के बाद IIT वाले बाबा ने मांगी माफी

 

न्यूज डिबेट में आखिर हुआ क्या?

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में आईआईटी बाबा को न्यूज चैनल पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है, तभी साधुओं की तरह कपड़े पहने लोगों का एक समूह स्टूडियो में घुस जाता है। साधु का समूह आईआईटी बाबा की ओर बढ़ा और बहस करने लगा।

 

न्यूज एंकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर आप ढोंगी हैं तो भाग जाएं।' तनाव बढ़ने पर आईआईटी बाबा स्टूडियो से बाहर निकलने लगते हैं तभी एक साधु उनका हाथ पकड़ लेता है। इसी में ITT बाबा गुस्से में उनके ऊपर चाय उड़ेल देते है। इसके बाद अन्य साधुओं ने भी IIT बाबा से बदतमीजी करना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 14 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट बंद करने जा रहा है Skype, अब क्या चुनें

 

कौन हैं आईआईटी बाबा?

अभय सिंह या आईआईटी बाबा ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हैं। उन्होंने कनाडा में एक हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और संन्यास का रास्ता चुना। महाकुंभ के दौरान वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

 

अभय ने एक शानदार करियर को छोड़कर संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की। ​​उन्हें आपत्तिजनक व्यवहार के कारण जूना अखाड़े से निकाल दिया गया था। इसके बाद, उन्हें महाकुंभ मेले में देखा गया। हाल ही में, उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा। हालांकि, उनकी भविष्यवाणियां सच नहीं हुईं और उन्हें ऑनलाइन खूब ट्रोल किया गया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap