logo

ट्रेंडिंग:

डिलीवरी स्कैम: 1.87 लाख रुपये का स्मार्टफोन किया ऑर्डर, डिब्बा खोलो तो निकला...

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ऑनलाइन डिलीवरी में स्कैम हो गया है। उन्होंने 1.87 लाख रुपये का स्मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसे एक टाइल मिली।

Delivery Scam

फोन के बदले मिली टाइल, Photo Credit: Social Media

ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार गलत सामान डिलीवर हो जाता है और कई बार खरीरदार धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है। बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 1.87 लाख के मंहगे स्मार्टफोन की जगह टाइल का टुकड़ा मिला। ऑनलाइन डिलीवरी में हुए इस स्कैम की शिकायत पीड़ित ने कुमारास्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी कहानी बताई है और इसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी है। 

 

पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रेमानंद है और उसने 14 अक्टूबर को ऑनलाइन स्मार्टफोन ऑर्डर किया था। यह ऑर्डर उसने अमेजन ऐप से किया था और 1.87 लाख रुपये के सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन के लिए अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया था। जब उसे तय तारीख पर ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर हुआ तो उसके होश उड़ गए। उसे 1.87 लाख रुपये में स्मार्टफोन की जगह चंद रुपयों की टाइल डिलीवरी में मिली थी।

 

यह भी पढ़ें-- हेल्दी लाइफस्टाइल कैसे कम कर सकती है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा?

रिकॉर्ड किया वीडियो

प्रेमानंद ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि डिलीवरी लेते समय उन्हें कोई शक नहीं हुआ, क्योंकि आरोपी ने फोन के वजन के बराबर ही टाइल का टुकड़ा पैकेज में रखा था। हालांकि, प्रेमानंद ने सीलबंद बॉक्स को खोलते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। उन्होंने इस घटना का वीडियो पुलिस को दे दिया है। यह वीडियो अब इस मामले में उसके पास एक मजबूत सबूत बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक सीलबंद बॉक्स को खोल रहे हैं। उन्होंने इस बॉक्स को खोलकर उस पर लगी सील और अन्य डिटेल्स भी दिखाई। जब उसने बॉक्स को खोला तो उसके होश उड़ गए। बॉक्स में एक सफेद रंग की टाइल रखी थी।

पीड़ित को मिला रिफंड

इस धोखे के बाद प्रेमानंद ने अमेजन ऐप पर इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। उसने सबूत के तौर पर वह वीडियो भी अमेजन को भेजा। कंपनी ने वीडियो सबूत के आधार पर रिफंड कर दिया। उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर घटना के तुरंत बाद शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद उसने कुमारास्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

यह भी पढ़ें-  क्या होता है स्प्लीन? जिसमें श्रेय्यस अय्यर को लगी थी चोट

क्या बोला पीड़ित?

पीड़ित ने कहा कि उसने सैमसंग का 1.87 लाख रुपये का फोन ऑर्डर किया था। उसने कहा, '1.87 लाख रुपये में मुझे फोन की जगह एक टाइल का टुकड़ा मिला। यह देखकर मैं हैरान रह गया था। दिवाली पर मैंने यह फोन ऑर्डर किया था लेकिन मेरे साथ यह घटना हो गई। इस घटना ने दिवाली की खुशियों में खलल डाल दी और त्योहार पर मुझे चिंता में डाल दिया। हम पूरे एक साल से दिवाली का इंतजार कर रहे थे। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन ऑर्डर करते समय सावधानी बरतें।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap