logo

ट्रेंडिंग:

'किस क्लास में एडमिशन चाहिए?' CM योगी और बच्ची की बातचीत ने जीता दिल

जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी की एक छोटी बच्ची से मुलाकात हुई। दोनों के बीच हुई प्यारी बातचीत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आप भी देखिए वीडियो

little girl interact with cm yogi in janta darshan

बच्ची से बात करते हुए CM योगी, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम रखा। वहां मुरादाबाद से आई एक छोटी सी बच्ची वाशी ने सीएम से स्कूल में एडमिशन दिलाने की मदद मांगी। सीएम ने उससे आराम से बात की और पूछा कि वह किस स्कूल में पढ़ना चाहती है और कौन सी क्लास में एडमिशन लेना चाहती है। फिर उन्होंने अफसरों को कहा कि बच्ची का एडमिशन उसकी पसंद के स्कूल में कराया जाए। बाद में वाशी ने मीडिया को बताया कि उसे सीएम योगी से मिलकर कैसा लगा। वाशी ने बताया कि सीएम ने उन्हें बिस्किट और चॉकलेट भी दी। बता दें कि योगी आदित्यानाथ जब से यूपी के सीएम बने हैं , तब से वह जनता दर्शन जैसे कार्यक्रमों में लोगों से सीधे मिलकर उनकी परेशानिया सुनते हैं और तुरंत हल निकालते हैं।

 

वायरल वीडियो में सीएम योगी बच्ची से बात करते नजर आ रहे हैं। बच्ची कहती है, 'आप स्कूल में एडमिशन करा दो'। इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'कौन से क्लास में एडमिशन चाहिए 10वीं में या 9वीं में?' इस पर बच्ची के पिता हंसते नजर आते है।' इसके बाद सीएम एक पर्ची अपने अफसर को पकड़ाते है और बच्ची का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने का आदेश देते है।' योगी से मिलने के बाद वाशी ने बताया, 'मैं योगी जी से मिली और उन्हें एडमिशन के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो मदद करेंगे। उन्होंने मुझे बिस्किट और चॉकलेट भी दी।' यहां देखें वायरल वीडियो:

 

 

यह भी पढ़ें: ‘अडल्ट फिल्म देख रही हो?’, इंटर्न से सवाल करके फंसे स्टार्टअप के CEO

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

हाल ही में उन्होंने 7,283 करोड़ रुपये की लागत से बने 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर को आजमगढ़ सहित कई जिलों से जोड़ता है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि नया भारत, अब 'एक्सप्रेसवे वाले उत्तर प्रदेश' के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।

 

एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे नेटवर्क वाला राज्य बन गया है और विकास, आत्मविश्वास और गर्व के नए आयाम छू रहा है।

 

यह भी पढ़ें: मां काली जैसा लुक और क्रॉस का अपमान, यास्मीन मोहनराज के गाने पर बवाल

लखनऊ से दिल्ली तक की सीधी कनेक्टिविटी

पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम पहले अधूरा था लेकिन उनके शासन में अब छह एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोग आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं, जिसका काम 2021 से शुरू हुआ था।

 

इसके बाद 2022 में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत हुई, जो 300 किलोमीटर लंबा है। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, जो 340 किलोमीटर लंबा है, अब पटना से भी जुड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जब पटना से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली तक की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी, तो सफर बहुत आसान हो जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap