लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान मैकडॉनल्ड्स को बंद करने की मांग भी उठी। यह मांग कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से की गई। ऐसी मांग उन्होंने इसलिए की क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बार-बार दावा किया जा रहा है कि मई में उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान में सीजफायर करवाया था। इसे लेकर ही दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को एक नई चुनौती दे डाली।
दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में कहा, 'आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अमेरिका से हाथ मिलाना है या आंख दिखाना है। या तो डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या भारत में मैकडॉनल्ड्स बंद कराओ। भारत एक महाशक्ति है। अमेरिका को भी यह पता चलना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान को एक तराजू पर नहीं तौल सकते।'
उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि मैकडॉनल्ड्स अमेरिकी कंपनी है। भारत में 1995 में मैकडॉनल्ड्स की एंट्री हो गई थी। हालांकि, एक दिलचस्प बात यह भी है कि आज दीपेंद्र हुड्डा जिस मैकडॉनल्ड्स को बंद करने की मांग रहे हैं, उसी मैकडॉनल्ड्स को कभी उन्होंने बुलाया भी था।
FDI पर चर्चा और हरियाणा का आलू
2012 में दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने मैकडॉनल्ड्स को हरियाणा आने का न्योता दिया था। बहस रिटेल सेक्टर में FDI को लेकर चल रही थी। यह वह वक्त था, जब केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA की सरकार थी।
चर्चा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ किसानों का पक्ष ही नहीं लिया था, बल्कि हरियाणा के आलू की खासियत भी बताई थी। हालांकि, इसे लेकर उनका मजाक भी उड़ा था।
यह भी पढ़ें-- 2 कंपनियां, 600 आउटलेट; भारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?
सुषमा स्वराज और हुड्डा में बहस
दरअसल, बहस के दौरान पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने कहा था कि मैकडॉनल्ड्स भारत इसलिए नहीं आ रही है, क्योंकि यहां छोटे-छोटे आलू होते हैं।
इस पर जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा था, 'मैं कहना चाहता हूं कि मैकडॉनल्ड्स वालों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको ऐसा लगता है कि गुजरात में आपका मान-सम्मान नहीं हो रहा है तो हरियाणा आ जाएं। अंबाला आ जाएं। आप 6 इंच और 12 इंच के आलू की बात करते हैं। हम आपको 24 इंच का आलू पैदा करके देंगे।'
हुड्डा की इस बात पर सुषमा स्वराज ने मजाक-मजाक में तंज भी कसा था। सुषमा स्वराज में कहा था, 'मैं उनका भाषण सुनना चाह रही थी। वह इतने उत्तेजित हो गए कि 2 फुट का आलू उगा गए। उन्होंने मैकडॉनल्ड्स को दावत दे डाली कि हम 24 इंच का यानी 2 फुट का आलू उगाकर देंगे आपको। वह कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं। अरे बेटा किसान के बेटे हो, पहले आलू और लौकी में फर्क तो समझ लो। 2 फुट की तो लौकी भी नहीं होती।'