आज के समय में ज्यादातर लोग वीडियो कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर एक्स तक हर प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर वीडियो कंटेट ही देखा जा रहा है। यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग घंटो के वीडियो भी देखते हैं। ऐसे में वीडियो कॉन्टेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़कर और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। वीडियो कॉन्टेंट के लिए बड़ी कंपनियों ने AI आधारित वीडियो टूल्स लॉन्च किए हैं। इन टूल्स की मदद से बढ़िया वीडियो कॉन्टेंट बनाया जा सकता है।
अब वीडियो बनाने के लिए महंगे कैमरे, भारी-भरकम लाइट्स या फिल्म क्रू की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट, एक आइडिया और कुछ एआई टूल्स से आप भी एनिमेशन से लेकर फिल्मी वीडियो तक बना सकते हैं। मेटा, गूगल जैसी कई बड़ी कंपनियों ने इस तरह के AI टूल्स लॉन्च किए हैं। इन टूल्स के इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से वीडियो बना सकते हैं जिनको आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही इन वीडियो को आप ऑनलाइन बातचीत करते हुए अपनी चैट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- इंस्टाग्राम पर भी आ गया AI वाला फीचर, चुटकी में एडिट हो जाएगी फोटो
मेटा का AI वीडियो टूल
मेटा ने करीब एक महीने पहले ही मेटा AI पर वीडियो शेयर करना और वीडियो बनाने के फीचर को जोड़ा है। मेटा AI के Vibes फीचर से आप केवल टेक्स्ट टाइप करके छोटे-छोटे एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं। आप इस टूल से सोशल मीडिया पर चैट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मैसेज को 6 सेकंड तक के एक वीडियो में भेज सकते हैं। यह नया क्रिएटिव तरीका लोगों को पसंद आ रहा है। इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है।
गूगल का Veo-3
Veo 3 हाल ही में Google ने लॉन्च किया है। यह नया AI वीडियो जनरेटर है जो टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट से अलग-अलग आवाजों के साथ बातचीत के हाई क्वालिटी वीडियो बनाता है। इससे आप क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं। यह मौजूदा वीडियो एडिटिंग टूल्स से काफी अलग है और इसमें टेक्स्ट डाल कर ही आप वीडियो बना सकते हैं।
इसके लिए आपको खुद से कोई फुटेज नहीं देनी है। इसमें आप मजेदार मीम्स बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं या फिर जोक के वीडियो बनाकर भी भेज सकते हैं। गूगल Gemini का यह टूल आपको किसी नए प्रॉडक्ट का डिजाइन बनाने में भी मदद कर सकता है। इसमें आप एनिमेशन वाले जिंदादिल किरदार बना सकते हैं और कुछ ऐसा जनरेट कर सकते हैं जो सिर्फ सपनों और कल्पनाओं में ही देखा जा सकता है।
यह भी पढे़ं-- OpenAI का Sora 2 लॉन्च होते ही बना टारगेट, App Store पर छाए फर्जी ऐप
Seedance 1.0
वॉल्केनो इंजन ने इस साल जून में बाइनटडांस के Seedance 1.0 (सीडांस) के दो वेरिंट लॉन्च किए। Seedance 1.0 प्रो और Seedance 1.0 लाइट इन दोनों वेरिएंट ने AI वीडियो बनाने को और ज्यादा आसान कर दिया है। यह दोनों मॉडल मॉडल टेक्स्ट-टू-वीडियो और इमेज-टू-वीडियो बनाने के लिए बेहतरीन हैं। इन दोनों वेरिएंट का इ्स्तेमाल करके क्रिएटर्स हाईक क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए ज्यादा खर्च या मेहनत भी नहीं करनी होगी। हालांकि, वीडियो की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करेगी की आपने कितना अच्छा प्रॉम्प्ट लिखा है।