लोग अपनी अलग-अलग शिकायतों के हल के लिए सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर एक अजीबोगरीब शिकायत की। एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत में हो रहे 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान दो लड्डू मांगे थे लेकिन उसे एक ही लड्डू मिला, जिसके कारण वह नाराज हो गया और उसने सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत कर दी। शिकायत के बाद अब पंचायत सचिव उस व्यक्ति को बाजार से खरीदकर लड्डू का डिब्बा देने की बात कर रहे हैं।
यह मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले की नौधा ग्राम पंचायत का है। 15 अगस्त के दिन पंचायत ऑफिस में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, जिसमें लड्डू बांटे गए। इस कार्यक्रम में आए कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डू मांग लिए लेकिन उसे सिर्फ एक ही लड्डू मिला। इससे नाराज होकर उसने सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम पंचायत पर लड्डू ना देने का आरोप लगाया और शिकायत में कहा, '15 अगस्त के कार्यक्रम में गांव में कार्यक्रम हुआ लेकिन इस कार्यक्रम में ग्रामीणों में ग्राम पंचायत ने लड्डू नहीं बांटे। हमारी समस्या को जल्द ही हल किया जाए।'
यह भी पढ़ें-- UP: 'ब्राह्मण जाति नहीं, बल्कि...', PWD के इंजीनियर का वीडियो वायरल
क्या बोले पंचायत सचिव?
ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने इस अनोखी शिकायत पर सफाई दी और कहा कि कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स को एक-एक लड्डू ही दिया गया था। कमलेश कुशवाहा को दो लड्डू चाहिए थे। इसलिए शायद वह नाराज हो गए। पंचायत सचिव ने अब ऐलान किया है कि गांव के बाजार से कमलेश कुशवाहा के लिए स्पेशल लड्डू खरीदे जाएंगे, ताकि उनका गुस्सा शांत हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता हर छोटी चीज को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर देता है और ऐसा वह कई बार कर चुका है।
क्या बोले कमलेश कुशवाहा?
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, कमलेश कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर फोन करके सिर्फ इस बात की जानकारी मांगी थी कि क्या स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम पंचायत लड्डू बांटती है या नहीं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ग्राम पंचायत ने लड्डू नहीं बांटे लेकिन सीएम हेल्पलाइन में उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई।
यह भी पढ़ें-- UP: BSP चीफ मायावती को कहा था 'मम्मी', FIR के बाद पुनीत ने मांगी माफी
वायरल हो गई खबर
यह मामला इतना अजब है कि आस-पास के इलाकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर भी अब सीधे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि लोगों को अब पता है कि अपनी समस्याओं की शिकायत कहां करनी है। इस घटना से इतना साफ हो गया है कि लोग अब अपनी शिकायतों को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस खबर के बहाने मजे भी ले रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'भैया अगली बार तीन लड्डू ले लेना।'