गुरुग्राम में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। भारी बारिश होने की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब 7 से 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा था। लोग घंटों जाम में फंसे थे। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव होने से सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिसों को वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को ऑनलाइन क्लास का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गुरुग्राम की सड़कों पर लगे ट्रैफिक जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और गौरव पांधी ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जाम की तस्वीरें साझा कर सरकार की व्यवस्था और मॉडल पर तंज कसा है। स्काईमेट की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम और इससे सटे अन्य इलाकों में 5 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-- सितंबर में भारी बारिश का अलर्ट, यहां बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की नोटिस
गुरुग्राम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बारिश की जानकारी देते हुए कहा , 'आज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की संभावना जताई है।'
उन्होंने कहा, 'पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के सभी कॉरपोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों से कहा गया है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें और सभी स्कूल 2 सितंबर को ऑनलाइन क्लास चलाएं।'
यह भी पढ़ें-- हरियाणा: लोगों ने बिना सरकारी मदद के तैयार किया पुल, बाढ़ में बह गया
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाईवे पर लगे जाम की तस्वीर साझा करते हुए बीजेपी सरकार के 'ट्रिपल इंजन मॉडल' पर तंज कसा है। वहीं, कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने इसे 'थर्ड क्लास नॉनसेंस' कहाकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए हैं।
5 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि गुरुग्राम में 5 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। भारतीय मौसम विभाग ने 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है।