उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सात साल से लापता एक पति का राज उसकी पत्नी ने किसी जासूस या जांच एजेंसी की मदद से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम की एक साधारण स्क्रॉलिंग से खोल दिया। हरदोई की रहने वाली शीला की शादी साल 2017 में जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू के साथ हुई थी। पुलिस के मुताबिक, बबलू शादी के एक साल बाद घर छोड़कर गायब हो गया था। शीला ने बताया कि बबलू के भागने के बाद परिवार वाले शीला को ही दोषी बना रहे थे। अब वही बबलू किसी दूसरी महिला के साथ एक इंस्टाग्राम रील में दिखा है।
यह मामला हरदोई के संडीला का है। शीला ने बताया कि साल 2018 में जब उनका बेटा पैदा हुआ तो कुछ ही दिन बाद उनके पति जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे। उन्होंने बताया कि जब उनके पति चले गए तो लोग शीला पर शक कर रहे थे। शीला पर पति की हत्या का आरोप भी लगाया गया था।
यह भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी पर बिना इजाजत सरकारी जमीन खरीदने का आरोप, जानें विवाद
कैसे मिला गायब पति का पता?
बबलू के गायब होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने शीला पर हत्या करने और शव छुपाने का आरोप लगाया था। संडीला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई सुराग न मिलने की वजह से मामला ठंडा पड़ गया था। शीला को सात साल तक 'पति हत्यारिन' का कलंक झेलना पड़ा और उसने अकेले अपने बेटे की परवरिश भी की।
इसी बीच एक दिन शील इंस्टाग्राम पर रील स्क्रॉल कर रही थी, तभी उसे एक वीडियो दिखा, उसमें एक शख्स खुशी से डांस कर रहा था। जब शीला ने उसे दोबारा देखा, तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि सात साल पहले गायब हुआ उसका पति बबलू है। वीडियो में बबलू एक दूसरी औरत के साथ मस्ती कर रहा था। शीला ने वीडियो देखते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आई सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, युवक ने दर्ज करवाई FIR
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के दौरान वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई थी। सर्कल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने बबलू को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। वह कपड़े की फैक्ट्री में काम कर रहा था और दूसरी शादी कर चुका था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 82(1) (बहुविवाह) में केस दर्ज किया गया है।
शीला ने बताई आपबीती
शीला ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान ही पति ने उसे मायके भेज दिया था और तभी वह लापता हो गया था। सालों तक रहस्य बना रहा लेकिन एक रील ने उसकी सच्चाई सामने ला दी। उसने कहा, 'मैं नहीं समझ पाई कि उसने मुझे उस वक्त क्यों छोड़ा जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मेरा इंतजार खत्म हुआ लेकिन इस इंतजार का नतीजा धोखे के रूप में सामने आया, जो अब सबके सामने आ चुका है।'