आवारा कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है। इस बीमारी की वजह से कई लोगों को जान जा चुकी हैं। हम सभी आए दिन कुत्ते के काटने से मौत की खबरें सुनते हैं। इन्हीं कारणों से सुप्रीम कोर्ट ने सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भिजवाने का आदेश दिया था लेकिन लोगों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी। कोर्ट ने अपने आदेश में सिर्फ उन्हीं कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के लिए कहा है जो संक्रमित या बीमार हैं। इसके अलावा शेल्टर होम में जो कुत्ते हैं, उन्हें नसबंदी और वैक्सीनेशन के बाद छोड़ने का फैसला सुनाया है।
पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्ते चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये कुत्ते अक्सर आपको सड़क किनारे पूछ हिलाते हुए बैठे दिखाई देते हैं। यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की हिस्सा है। ज्यादातर आवारा कुत्ते प्यारे होते हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन कभी- कभी यह हमला भी कर देते हैं। ऐसे में इनसे बचकर रहना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि आवरा कुत्तों से कैसे बच सकते हैं?
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला, नसबंदी के बाद छोड़े जाएंगे आवारा कुत्ते
आवारा कुत्तों से कैसे बचें?
शांत रहें, दौड़े नहीं
कुत्ते को देखकर दौड़ने की गलती ना करें। अगर आपको डर लग रहा है तब भी खड़े रहें या धीरे- धीरे चलें। एकदम से भागने या दौड़कर चलने से कुत्ते की आक्रामकता को बढ़ा सकते है। आपका शांत स्वभाव कुत्ते को यह संदेश देता है कि उसे आपसे कोई खतरा नहीं है। इससे कुत्ते के काटने या पीछे दौड़ने की संभावना कम हो जाती है।
कुत्ते के झुंड से दूर रहे
कुत्ते जब झुड में होते हैं तो उनका व्यवहार बिल्कुल अलग होता है। झुड में कुत्ते एक दूसरे की रक्षा करते हैं इसलिए अगर आप उनके पास चलकर जाते हैं तो वे डिफेंसिव हो जाते हैं। हमेशा कुत्तों के झुंड से दूरी बनाकर रखें। रात के समय में उन रास्तों से ना जाए जहां कुत्तों के झुंड होते हैं।
शांत स्वभाव बनाएं रखें
कुत्ते बॉडी लैंग्वेज को आसानी से समझते हैं। अगर आप किसी कुत्ते को घूरते हैं, ज्यादा हाथ हिलाते हैं या अचानक कोई तेज हरकत करते हैं तो उन्हें खतरे का एहसास होता है। इसकी बजाय शांत स्वभाव बनाएं रखें। किसी भी तरह का इशारा करने से बचें। शांत स्वभाव से कुत्ते को लगता है कि खतरे की कोई बात नहीं है।
खाना और सामान सुरक्षित रखें
आवारा कुत्ते अक्सर खाने को देखकर उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। खुले में स्नैक्स ले जाने की गलती ना करें। ऐसे में वे खाने को पाने के लिए आप पर झपटा मार सकते हैं। इसलिए हमेशा खाना सुरक्षित तरीके से रखें।
अगर कुत्ता आक्रमक हो जाएं तो शांत रहे। धीरे- धीरे कुत्ते से अपना बैग छीनते हुए पीछे हटने की कोशिश करें। कुत्ते को अपनी तरफ आते हुए देखकर भागने की गलती ना करें। वह आपका पीछा कर सकता है। कुत्ते को लात मारने की गलती ना करें। इससे कुत्ता और ज्यादा आक्रमक हो सकता है। आपको शांत रहकर सूझबूझ से काम लेना है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों का क्या होगा? SC आज सुनाएगा फैसला
कुत्ते के काटने पर तुरंत करें ये काम
- अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है तो उस जगह को साबुन से 10 से 15 मिनट तक धोएं और तुरंत डॉक्टर से रेबीज का टीका लगवाएं।
- कुत्ते के काटने के बाद किसी भी तरह का स्किन इंफेक्शन दिखने पर डॉक्टर के पास जाएं।
- कुत्ते का काटने या खरोंचने पर भी तुरंत रेबीज का टीका लगवाएं।