मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। एक शख्स अपने हेलमेट के ऊपर कैमरा लगाकर घर से बाहर निकलता है। शख्स की पहचान सतीश चौहन के रूप में हुई है। सतीश के हेलमेट में लगा कैमरा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सतीश हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर का निवासी है। जब सतीश से हेलमेट के ऊपर कैमरा लगाने की वजह पूछी गई तो उनका कहना है कि उसे अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है। सतीश का कहना है कि यह कैमरा उन्होंने अपनी सुरक्षा और सबूत जूटाने के लिए लगाया है।
सतीश चौहान ने बताया कि यह कैमरा उनकी सुरक्षा में काम आएगा। उनका कहा कि अगर उनके पड़ोसी अकस्मात उनपर हमला करते है तो इस कैमरे की मदद से उन्हें सबूत इकठ्ठा करने में आसानी होगी। वीडियो में देखा जा सकता है सतीश ने अपने पड़ोसियों पर किस प्रकार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सतीश चौहान का कहना है कि उन्हें उनके पड़ोसियों से जान-माल का खतरा है।
यह भी पढ़ें- कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, 750 से अधिक फिल्मों में किया था काम
क्यों लगाया है हेलमेट के ऊपर कैमरा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सतीश चौहान ने खुद बताया है कि उन्होंने अपने हेलमेट में कैमरा क्यों लगाया है। सतीश का कहना है कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो यह कैमरा उस घटना का वीडियो सबूत के तौर पर रिकार्ड कर लेगा। सतीश ने यह कदम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी कानूनी कार्रवाई में प्रमाण इकठ्ठा करने के लिए उठाया है।
यह भी पढ़ें- क्यों लगातार गिर रही है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की व्यूअरशिप?
क्या है पूरा मामला?
सतीश चौहान ने अपने पड़ोसी बलिराम चौहान और मुन्ना चौहान पर गंभीर आरोप लगाया है। सतीश का उनके पड़ोसियों के साथ लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा है। उनका आरोप है कि बलिराम और मुन्ना उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं, इसी विवाद के चलते आए दिन झगड़े होते रहते हैं। सतीश चौहन के मुताबिक दबंग पड़ोसियों की वजह से स्थिती इतनी बिगड़ गई है कि उसे अपनी जान का डर सता रहा है। सतीश का कहना है कि आए दिन उसके पड़ोसी उसके घर में घुसकर मारपीट करते हैं और डराते धमकाते हैं। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसके घर में लगा कैमरा हटा दिया गया है। पुलिस भी उसे डराती है। इसी वजह से उसे प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है।