साल 2007 में शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' याद है? फिल्म की कहानी इतनी अलग थी कि लोगों ने इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया था। जब वी मेट की गीत, उस दौर की वायरल गर्ल हो गई थी। अब 18 साल बाद, इंदौर में भी एक ऐसी ही इमोशनल लव स्टोरी सामने आई है। फिल्म से मिलती-जुलती एक कहानी, इंदौर में दोहराई गई है।
23 अगस्त को, इंदौर के एमआईजी थाना इलाके की रहने वाली श्रद्धा तिवारी अपने प्रेमी सार्थक से शादी करने के लिए घर से भाग गईं। जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो सार्थक नहीं आया और फोन पर उसने शादी से इनकार कर दिया। श्रद्धा को झटका लगा। ठीक इसी तरह का हादसा, जब वी मेट में गीत के साथ हुआ था। वह भी घर से शादी के लिए भागी थी, प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 'पहला बच्चा गिराना पड़ता है', वायरल वीडियो पर राजस्थान पुलिस का जवाब
'रतलाम से शुरू हुई लव स्टोरी'
थकी-हारी श्रद्धा ने बिना किसी मंजिल के एक ट्रेन पकड़ ली और कुछ घंटों बाद रतलाम स्टेशन पर उतर गईं। यह स्टेशन 'जब वी मेट' फिल्म के बाद और मशहूर हो गया था। यहां फिल्म का हीरो आदित्य उतर जाता है, गीत भी इसी स्टेशन पर उतरती है।
'शाहिद जैसा हाल हुआ श्रद्धा का'
श्रद्धा को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाएं। फिल्म में आदित्य के साथ कुछ-कुछ ऐसा ही होता है। श्रद्धा यहीं भटकते हुए रतलाम स्टेशन पर करणदीप से मिलती हैं। करणदीप, इंदौर में उनके कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करता था। अकेले बैठी श्रद्धा को देखकर करणदीप ने उनसे बात की और उनकी परेशानी पूछ ली।
यह भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ी तो हेल्पर को थमा दी बस, 1 घंटे बाद हो गई ड्राइवर की मौत
फिर आया कहानी में ट्विस्ट
करणदीप ने उन्हें घर लौटने के लिए कहा। करणदीप ने कहा कि घर पर मां-बाप से बात कर लें। श्रद्धा ने कहा, 'मैं शादी करने के लिए घर से निकली हूं। अगर बिना शादी के लौटी तो जी नहीं पाऊंगी।'
करणदीप को पसंद आ गईं श्रद्धा
करणदीप ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धा अड़ी रहीं। करणदीप थोड़े इमोशनल हो गए। करणदीप को श्रद्धा पसंद आ गई थीं। करणदीप ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया, श्रद्धा ने हां कर दिया। दोनों ने माहेश्वर-मांडलेश्वर जाकर शादी कर ली और फिर मंदसौर चले गए।
यह भी पढ़ें: बहन के रिलेशनशिप से नाराज भाई ने दो बार किया रेप, अब हुआ गिरफ्तार
पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई
एक स्क्रिप्ट इंदौर में भी लिखी जा रही थी। श्रद्धा के पिता को लगा कि उनकी बेटी गुमशुदा हो गई है। श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की तस्वीर उल्टी टांग दी। उन्होंने 51000 रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया।
होटल वालों ने नए कपल को कमरा ही नहीं दिया
गुरुवार को, श्रद्धा ने अपने पिता को फोन किया। श्रद्धा ने कहा कि वह मंदसौर में हैं और सुरक्षित हैं। अनिल तिवारी ने कहा कि वह मंदसौर में ही रहें, रात में होटल में रुक जाएं और अगली सुबह घर लौट आएं। ट्विस्ट यह आया कि करणदीप और श्रद्धा को कुछ होटलों ने कमरा देने से ही इनकार कर दिया।
ट्रेन से इंदौर लौटे, पुलिस स्टेशन जाना पड़ा
श्रद्धा के पिता अनिल ने करणदीप को ट्रेन टिकट के लिए पैसे भेजे। दोनों ट्रेन से इंदौर पहुंचे। इंदौर लौटने पर श्रद्धा और करणदीप एमआईजी थाने पहुंचे। श्रद्धा ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान भी दर्ज कराया। दौर के अतिरिक्त डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा है कि श्रद्धा और करणदीप, दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- महिला को जबरन तेजाब पिलाया, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप
श्रद्धा के घरवाले मान जाएंगे?
श्रद्धा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी घर लौट आई है, इससे उन्हें राहत महसूस हो रही है। श्रद्धा के परिवार ने फैसला किया है कि 10 दिनों तक श्रद्धा और करणदीप अलग-अलग रहेंगे। अगर श्रद्धा करणदीप के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहती हैं तो उनकी शादी पर परिवार मुहर लगा देगा।