समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मंगलवार को वह दिल्ली में स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में वोट डालने पहुंची थीं। इस दौरान एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस बात पर जया बच्चन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उस शख्स को जोर से धक्का दे दिया और उस पर बरस पड़ीं। जया बच्चन ने उस शख्स को जमकर भरा बुला कहा। इस दौरान वहां अन्य पार्टियों के कई नेता और सांसद मौजूद थे।
दरअसल, मंगलवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सचिव पद के लिए हो रही वोटिंग में एक उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी हैं तो दूसरे उम्मीदवार बीजेपी के ही सांसद संजीव बालियान हैं। राजीव प्रताप रूड़ी लंबे समय से इस पद पर के लिए निर्विरोध चुने जाते रहे हैं लेकिन इस बार उनके खिलाफ संजीव बालियान चुनाव में उतर गए हैं।
यह भी पढ़ें- 13 साल में McDonald's पर बदल गए दीपेंद्र हुड्डा के बोल, देखें वीडियो
जया बच्चन को क्यों आया गुस्सा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन एक नेता के साथ बात कर रही थीं इतने में एक दिन एक शख्स अपना फोन निकालकर सेल्फी लेने लगता है। यह देखकर जया बच्चन भड़क जाती हैं। पहले वह दूर हटती हैं और उस शख्स को जोर से धक्का दे देती हैं। जया का गुस्सा देखकर वह शख्स भी माफी मांगने लगता है। जया बच्चन ने उस शख्स को जमकर भला-बुरा भी कहा और फिर वहां से चली गईं। इस दौरान वहां मौजूद कई और सांसद भी जया को देखते ही रह गए।
यह भी पढ़ें- कौन हैं मिंता देवी, संसद में क्यों छाईं हैं इनकी तस्वीरें?
कुछ दिन पहले ही संसद में अपना भाषण देते हुए जया बच्चन शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर भड़क गई थीं। कई बार वह मीडियाकर्मियों या कैमरा पर्सन पर भी झल्लाती नजर आई हैं। एक बार एक शोक सभा से निकलते वक्त किसी ने उनकी फोटो खींच ली थी जिस पर वह बुरी तरह भड़क गई थीं और कैमरापर्सन को जमकर सुनाया था।