सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की लाश उनकी कार में बरामद हुई है। कमल कौर का असली नाम कंचन कुमारी है। बठिंडा में उनकी लाश लावारिस हालत में पाई गई है। बठिंडा के एसपी नरिंदर सिंह ने कहा है कि बुधवार शाम पुलिस को जानकारी मिली कि आदेश हॉस्पिटल में खड़ी कार में बदबू आनी शुरू हुई। लोगों ने देखा तो एक लाश पड़ी थी। पुलिस टीम वहां पहुंची, शुरुआती जांच में पता चला कि लाश कंचन कुमारी की है। कंचन कुमारी लुधियाना की रहने वाली थीं।
बठिंडा के एसपी नरिंदर सिंह ने कहा, 'वह 9 जून को अपने घर से बाहर निकली थी। मां से उसने बताया था कि वह एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है। केस की छानबीन चल रही है। हमारी प्राथमिकता है कि उसकी मौत की वजह क्या है, यह जांच कर लें। जो भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार होगा, हम कार्रवाई करेंगे। वह कार में मरी नहीं है, उसकी लाश कार में फेंकी गई है। कार भी उसी की है।'
कौन थीं कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी?
कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं। सोशल मीडिया पर इनके 3.8 लाख फॉलोअर थे। वह सोशल मीडिया पर विवादित और अडल्ट कॉमेडी के वीडियो पोस्ट करती थीं। उनके सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल भी करते थे। उनके कई वीडियोज पर लोगों के भद्दे-भद्दे कॉमेंट्स भी हैं।
पुलिस के मुताबिक कमल कौर की उम्र 30 साल के आसपास थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसे कनाडा के खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला ने धमकी दी थी। खालिस्तानी ने उससे कहा था कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालना बंद कर दे।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। कमल कौर की उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जमकर आलोचना होती थी। लोग गालियां भी देते थे।
कैसे मिली लाश?
कंचन कुमारी की लाश कार में मिली थी। जहां कार पार्क थी, वहां तेज बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि कार से बदबू आ रही थी। पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो लाश नजर आई। पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है।