logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ में नहीं जा पाए? डिजिटल पुण्य कमाने का नया स्टार्टअप हुआ वायरल

महाकुंभ में डिजिटल स्नान का नया स्टार्टअप शुरू हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जानें क्या है ये अजीबो-गरीब स्टार्टअप।

Image of Kumbh Mela 2025

सांकेतिक चित्र।(Photo Credit: PTI File Photo)

महाकुंभ मेला 2025 अपने अंतिम चरणों में है और लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि महाकुंभ का 26 फरवरी के दिन समाप्त हो रहा। इस महाकुंभ में जहां एक तरफ भक्तों की संख्या करोड़ो में रही, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं जो किसी कारण से वहां नहीं जा पाए। ऐसे लोगों के लिए एक अनोखा स्टार्टअप शुरू हुआ है जिसे ‘डिजिटल फोटो स्नान’।

 

इस अजीबो-गरीब स्टार्टअप के पीछे हैं दीपक गोयल, जो इसके जरिए भक्तों को मोक्ष दिलाने का दावा कर रहे हैं। प्रोसेस भी बड़ा सीधा-सादा है- बस उन्हें व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भेजिए और 1100 रुपए दीजिए और बदले में, आपकी तस्वीर को संगम में डुबो दिया जाएगा, जिससे आपकी आत्मा पवित्र हो जाएगी। सबसे खास बात? ये सब 24 घंटे के अंदर हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: हकीकत या फसाना, ओरफिश का कयामत से रिश्ता समझिए

सोशल मीडिया पर मिल रही है ये प्रतिक्रिया

 

अब इस स्टार्टअप का इंटरनेट पर खूब मजाक बन रहा है और लोग इसे अगले यूनिकॉर्न स्टार्टअप का दर्जा दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में, आकाश बनर्जी ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया- "नेक्स्ट लेवल AI आइडिया!’ इसके बाद तो कमेंट सेक्शन में लोगों ने मीम्स और जोक्स की बौछार कर दी।

 

कोई इसे ‘डिजिटल इंडिया का असली कमाल’ बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ‘अगर चीन के पास DeepSeek है, तो हमारे पास DeepSnaan!’ एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ‘मैं हफ्ते भर पहले ही सोच रहा था कि कोई ऐसा बिजनेस शुरू कर सकता है!’ कुछ लोगों ने इसे बेरोजगारी का नया सबूत बताया, तो कुछ ने दीपक गोयल की इस सोच की तारीफ की।

 

यह भी पढ़ें: एक फ्लैट में 300 बिल्लियां, बदबू से परेशान पड़ोसी, फिर हुई रेड...

 

आस्था और टेक्नोलॉजी के मेल से बना यह नया बिजनेस मॉडल अब चर्चा का विषय बन चुका है। कोई इसे श्रद्धालुओं की मासूमियत का फायदा उठाना मान रहा है, तो कोई इसे अवसर का सही इस्तेमाल बता रहा है।

महाकुंभ 2025

महाकुंभ मेला, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलेगा। हर बार की तरह, इस साल भी लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी रहे हैं। साथ ही महाकुंभ में प्रधान मंत्री मोदी के साथ-साथ कई बड़े राजनेता, बिजनेसमैन और अभिनेता भी आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap