काम ज्यादा है या फिर काम का प्रेशर ज्यादा है ऐसे कारणों के कारण रोजाना कई लोग अलग-अलग कंपनियों से नौकरी छोड़कर किसी दूसरी कंपनी में जाते हैं। कॉर्पोरेट में नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह आम बात है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स के नौकरी छोड़ने के कारण पर बहस हो रही है। बहस इसलिए हो रही है क्योंकि उस शख्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी इसलिए छोड़ दी क्योंकि उसे वहां ज्यादा चिल यानी सुस्त काम लगा। इस व्यक्ति के नौकरी छोड़ने के कारण पर कुछ लोग इसे पागल कह रहे हैं तो कुछ लोग उसका समर्थन भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मनीषा गोयल नाम की एक युवती ने अपने साथ काम करने वाले शख्स के नौकरी छोड़ने के कारण को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'सिंगापुर से एक लड़का मेरी टीम में शामिल हुआ। उसने माइक्रोसॉफ्ट से पहले 20 दिन में ही इस्तीफा दे दिया। जब मैंने पूछा कि क्यों तो उसने कहा, 'काम बहुत चिल है। अगर मैं रुका रहा तो मेरी करियर ग्रोथ रूक जाएगी। अगर मैं 45 साल की उम्र का होता तो मुझे ऐसी जगह पर काम करने में मजा आता लेकिन अभी मुझे मेहनत करने की जरूरत है।' महिला ने पोस्ट में लिखा की मैं सालों से यहां इसी कंपनी में बैठकर आराम कर रही हूं।
यह भी पढ़ें-- 8 KM लंबा जाम, घंटों तक फंसे रहे लोग; गुरुग्राम में 'महाजाम' का Video
वायरल हो गई पोस्ट
आजकल जब हर कोई वर्क लाइफ बैलेंस की बात करता है ऐसे में नौकरी छोड़ने का यह कारण नया था। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया। एक्स पर करीब 20 लाख लोगों ने यह पोस्ट देखी है और 6 हजार लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है। लोग कमेंट सेक्शन में उनके इस फैसले पर अपनी राय रख रहे हैं।
क्या बोले लोग?
कुछ लोग उस शख्स का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उसके फैसले को गलत कह रहे हैं। शुभम कुमार नाम के एक युवक ने उसके फैसले को सही बताते हुए लिखा, 'उसने बिलकुल सही किया। अगर आप सचमुच आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बिना किसी काम के कंपनी में बैठना मजेदार तो है लेकिन यह आपके करियर को बर्बाद भी कर सकता है।'
जय नाम के शख्स ने लिखा, 'अगर तुम्हारी कंपनी में वर्क कल्चर चिल है तो तुम गलत कंपनी में हो।' कुछ लोगों ने कमेंट में अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने भी इसी कारण से कंपनी छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें-- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही IAS साक्षी साहनी को लोग गले क्यों लगा रहे?
कुछ लोगों ने की आलोचना
ज्यादातर लोग उस शख्स के फैसले को सही बता रहे हैं लेकिन कुछ लोग उसको मुर्ख भी बता रहे हैं। एक युवक ने लिखा, 'वह लड़का मुर्ख था। क्या होगा अगर वह 45 साल की उम्र से पहले ही मर गया। मजे करो' एक शख्स ने लिखा कि ऐसे लोगों से दूर रहा करो। कुछ लोग सोचते हैं कि ज्यादा मेहनत करके वह कुछ बहुत बड़ा कर लेंगे और कंपनी में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप का काम चिल होकर किया जा सकता है तो करो और जब जरूरत हो तो अपना 200 प्रतिशत दे दो।
एक शख्स ने लिखा, 'जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं, वे थकान, तनाव और उससे जुड़ी कई अन्य बीमारियों के कारण जल्दी मर जाते हैं। जो लोग शांत रहते हैं, 65 साल तक काम करते हैं। अच्छा पैसा कमाते हैं और 80-90 साल तक जीते हैं।'