logo

ट्रेंडिंग:

गांव में घूम-घूमकर मार डाले 25 कुत्ते, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा

राजस्थान के झुंझुनूं में एक व्यक्ति ने 25 कुत्तों की गोली मार कर हत्या कर दी है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

Dogs

कुत्ते, Photo Credit: PTI

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। झुंझुनूं के नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव में एक सनकी युवक ने बंदूक लेकर 25 से ज्यादा कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 2 और 3 अगस्त की है लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस हरकत में आई।

 

इस घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर कुत्तों का पीछा कर रहा है और उन पर गोलियां चला रहा है। उसने कुत्तों को मारकर उनकी लाशों को सड़कों और खेतों में ही पड़े रहने दिया। पूरे गांव में जगह-जगह खून से सनी कुत्तों की लाशें पड़ी हुई थीं। इस सनकी आदमी के पीछे एक और मोटरसाइकिल आ रही थी जिस पर बैठा व्यक्ति आगे जा रही मोटरसाइकिल पर बैठे आदमी की वीडियो बना रहा था। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति इस क्राइम में शामिल है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें-- 'मुझे बहुत मारा' मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की मौत, हिरासत में पति

दो दिन तक चलता रहा मौत का घिनौना खेल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आरोपी युवक डूमरा गांव का रहने वाला है। वह 2 और 3 अगस्त को गांव में घूम-घूम कर कु्त्तों का शिकार करता रहा। जहां कहीं भी उसे कुत्ता दिखाई दे जाता था, वह उस पर फायरिंग कर देता था। इस घटना की वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक पर घूमते हुए कुत्तों को मार रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की वीडियो 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर आई। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को जांच के लिए कुमावास गांव भेजा गया। पुलिस ने बताया कि डुमरा गांव के रहने वाले श्योचंद बावरिया ने कुत्तों को गोली मारी थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः पंजाब: एक के बाद एक फट गए कई सिलेंडर; 2 की मौत, 3 घायल

पूर्व सरपंच ने की शिकायत

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हमीरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझडिया ने इस घटना को लेकर जिले के एपी से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि आरोपी बकरियों की मौत का झूठा बहाना बनाकर कुत्तों को मार रहा है और मुआवजा लेने की फिराक में है। सरपंच ने दावा किया कि कुत्तों ने ना किसी बकरी को मारा और ना ही किसी को नुकसान पहुंचाया, यह सब एक साजिश है।

 

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, जब पुलिस जांच के लिए गांव में पहुंची तो उसे वहां कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी फरार हो गया था और कुत्तों के शव भी पुलिस को नहीं मिले। गांव के लोगों ने भी बयान देने से परहेज किया। बिना किसी ठोस सबूत के पुलिस जांच में रुकावटें आ रही हैं।

 

यह भी पढ़ेंः धराली में बादल फटने के बाद सुक्खी टॉप पर फटा बादल, रेक्स्यू जारी

आरोपी की तलाश शुरू

पुलिस एसओ संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आस-पास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस जल्द से जल्द उस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पूरे जिले में इस मामले की चर्चा है। 

Related Topic:#Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap