इस वैलेंटाइन डे पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक बेहद भावुक हुए। कई लोग सिनेमाघरों से आंसू बहाते हुए बाहर निकले, जबकि अन्य लोग फिल्म को देखने के बाद थिएटर के अंदर ही 'हर हर महादेव', 'जय भवानी' और जय शिवाजी के नारे लगाते नजर आए।
हालांकि, इन सभी के बीच नागपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक शख्स थिएटर हॉल में घोड़े पर सवार होकर पहुंच गया। बता दें कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में हैं। इस वीडियो की दिलचस्प बात यह थी कि शख्स ने खुद छत्रपति संभाजी महाराज की तरह कपड़े पहने थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या?
वीडियो में शख्स को देखकर लोग हैरान हो रहे है। इसी बीच शख्स के साथ ढोल-ताशे भी हॉल के अंदर पहुंच जाते है। इस वीडियो को लोग अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए। एक अन्य वीडियो में, वह घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दे रहा हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म के क्रेडिट चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कार्यक्रम केरल में, पोस्टर हमास-हिज्बुल्लाह के... क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो में से एक पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, 'क्या कोई विशेष 'शाही प्रवेश' टिकट था? या वह बस 'छत्रपति' पास लेकर आया था? एक अन्य ने पूछा, 'तो वे घोड़े को अंदर लाने की अनुमति देते हैं लेकिन खाना थिएटर में नहीं ले जा सकते?' तीसरे ने कहा, 'जाहिर है कि थिएटर ने अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया।'
ए आर रहमान ने दिया संगीत
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऑस्कर विजेता उस्ताद एआर रहमान ने इस फिल्म को बेहतरीन संगीत दिए। बता दें कि छावा का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा किया गया है।