रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट 1966 (Railway Property Act, 1966) कहता है कि अगर आप ट्रेन के किसी भी सामान को चुराते या अपने साथ ले जाते हुए पकड़े जाते हैं तो पहली बार में 5 साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। पहली बार यह अपराध करते हुए पकड़े जाने पर कम से कम 1 साल की सजा या 1 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसी कड़ी में प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति के बैग से रेलवे की चादरें और तौलिया मिले है जिसे वो चोरी कर अपने साथ ले जा रहा था। फुटेज में रेलवे कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो Reddit पर 'whoismayankk' नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और कई लोग कमेंट भी कर रहे है।
Why are people like this?
byu/whoismayankk inindianrailways
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
रेडिट यूजर्स ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और यात्रियों की हरकतों की निंदा करते हुए कठोर दंड की मांग की। एक यूजर ने लिखा, 'लोगों में सिविक सैंस की कमी है। बहुत सख्त नियम, कम समाजवाद, कम सहानुभूति ही समाज की दिशा बदलने का एकमात्र तरीका है। समाज में बदलाव केवल किसी बड़ी घटना के बाद ही आता है।'
'कोई गंदे कंबल कैसे चुरा सकते हैं?'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोग गंदे कंबल कैसे चुरा सकते हैं? कंबल पर IRCTC का लोगो भी लगा हुआ है लेकिन फिर भी लोग चोरी करने की हिम्मत रखते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब कोई इस देश की आलोचना करता है तो लोग अक्सर नाराज और संवेदनशील हो जाते हैं लेकिन खुद से पूछें -अगर देश में रहने वाले लोगों का एक समूह न हो तो देश क्या है। जब 1.4 बिलियन की आबादी वाले देश का एक छोटा अल्पसंख्यक नैतिक रूप से दिवालिया हो जाता है, तो आप एक ऐसे देश में पहुंच जाते हैं जो नैतिक और सभ्य होने को कमज़ोरी मानता है। सावधान रहें, यह और भी बदतर हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चलेंगी 13000 स्पेशल ट्रेनें, 12 भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट
'इसलिए इंडियन रेलवे बदनाम है'
चौथे यूजर ने लिखा, 'यही एक कारण है कि भारतीय रेलवे की इतनी बदनाम प्रतिष्ठा है। भले ही यह दुनिया के सबसे व्यापक और अच्छी तरह से विकसित रेल नेटवर्क में से एक है लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले लोग उन्हें दी जाने वाली सेवा के साथ न्याय नहीं करते हैं। लोगों को भारतीय रेलवे का फायदा नहीं उठाना चाहिए।'