logo

ट्रेंडिंग:

'चादर, तकिया, तौलिया गायब...' चोरी से परेशान रेलवे

इंडियन रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों के सामान से चोरी की गई चादरें और तौलिए पकड़े। इसका वीडियो रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट किया है जो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

people are theft Indian railway bed sheet

इंडियन रेलवे, Photo Credit: PTI

रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट 1966 (Railway Property Act, 1966) कहता है कि अगर आप ट्रेन के किसी भी सामान को चुराते या अपने साथ ले जाते हुए पकड़े जाते हैं तो पहली बार में 5 साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। पहली बार यह अपराध करते हुए पकड़े जाने पर कम से कम 1 साल की सजा या 1 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसी कड़ी में प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इस वीडियो में एक व्यक्ति के बैग से रेलवे की चादरें और तौलिया मिले है जिसे वो चोरी कर अपने साथ ले जा रहा था। फुटेज में रेलवे कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो Reddit पर 'whoismayankk' नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और कई लोग कमेंट भी कर रहे है। 

 

Why are people like this?
byu/whoismayankk inindianrailways

लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

रेडिट यूजर्स ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और  यात्रियों की हरकतों की निंदा करते हुए कठोर दंड की मांग की। एक यूजर ने लिखा, 'लोगों में सिविक सैंस की कमी है। बहुत सख्त नियम, कम समाजवाद, कम सहानुभूति ही समाज की दिशा बदलने का एकमात्र तरीका है। समाज में बदलाव केवल किसी बड़ी घटना के बाद ही आता है।'

 

'कोई गंदे कंबल कैसे चुरा सकते हैं?'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोग गंदे कंबल कैसे चुरा सकते हैं? कंबल पर IRCTC का लोगो भी लगा हुआ है लेकिन फिर भी लोग चोरी करने की हिम्मत रखते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब कोई इस देश की आलोचना करता है तो लोग अक्सर नाराज और संवेदनशील हो जाते हैं लेकिन खुद से पूछें -अगर देश में रहने वाले लोगों का एक समूह न हो तो देश क्या है। जब 1.4 बिलियन की आबादी वाले देश का एक छोटा अल्पसंख्यक नैतिक रूप से दिवालिया हो जाता है, तो आप एक ऐसे देश में पहुंच जाते हैं जो नैतिक और सभ्य होने को कमज़ोरी मानता है। सावधान रहें, यह और भी बदतर हो जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चलेंगी 13000 स्पेशल ट्रेनें, 12 भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट

'इसलिए इंडियन रेलवे बदनाम है'

चौथे यूजर ने लिखा, 'यही एक कारण है कि भारतीय रेलवे की इतनी बदनाम प्रतिष्ठा है। भले ही यह दुनिया के सबसे व्यापक और अच्छी तरह से विकसित रेल नेटवर्क में से एक है लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले लोग उन्हें दी जाने वाली सेवा के साथ न्याय नहीं करते हैं। लोगों को भारतीय रेलवे का फायदा नहीं उठाना चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap