कुछ दिनों पहले मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर SP की विरोधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सवाल उठाए थे और अखिलेश यादव को जमकर कोसा था। बीजेपी का कहना है कि वोटबैंक के चलते अखिलेश यादव और डिंपल यादव इस पर चुप हैं। अब साजिद रशीदी को SP नेता मोहित नागर ने एक न्यूज चैनल के दफ्तर में थप्पड़ मार दिया है। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना साजिद रशीदी एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में खड़े हैं। उनके ठीक सामने मोहित नागर और कुछ अन्य लोग भी खड़े हैं और उनकी आपस में कुछ बातचीत हो रही है। अचानक मोहित नागर आगे बढ़ते हैं और साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ देते हैं। उनके साथ खड़ा एक और शख्स साजिद रशीदी को थप्पड़ मारता है। इतना होते ही स्टूडियो में हंगामा मच जाता है।
यह भी पढ़ें- '100 में 2-4 लड़कियां ही पवित्र', प्रेमानंद महाराज के बयान पर हंगामा
बता दें कि इसी मामले को लेकर लखनऊ में साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद डिंपल यादव ने कहा था, 'जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है। अच्छी बात है कि FIR दर्ज हुई है।'
मोहित नागर कौन हैं?
समाजवादी पार्टी के नेता मोहित नागर के X प्रोफाइल के मुताबिक, वह नोएडा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं। इससे पहले समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव भी रहे हैं।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा क्या था?
कुछ दिनों पहले संसद परिसर के पास मौजूद एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेताओं ने एक बैठक की थी। इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं। डिंपल यादव के पहनावे को लेकर बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें- ट्यूशन टीचर संग कमरे में थी महिला, पति ने देख लिया, पत्नी ने मार दिया
इसी के बाद एक टीवी डिबेट में मौलाना साजिद रशीदी ने कहा था, 'मस्जिद में दो महिलाएं थीं। एक एकरा हसन ने सिर ढका था लेकिन डिंपल यादव ने नहीं। आप उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए, नंगी बैठी हैं। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार मेरी उस पर आपत्ति है। इस्लामिक मान्यताओं में इस तरह से मस्जिद में बैठना ठीक नहीं है।'
कौन हैं साजिद रशीदी?
अक्सर न्यूज चैनलों पर होने वाली बहस में नजर आने वाले मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। अपने बयानों और हरकतों के चलते वह कई बार पहले भी चर्चा में रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने ऐलान किया है था कि वह बीजेपी को वोट कर रहे हैं और बाकी लोग भी बीजेपी को ही वोट दें। इससे पहले, वह हिंदुओं पर और सोमनाथ मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके भी चर्चा में आ चुके हैं। वह अपने बयानों के लिए कई बार माफी भी मांग चुके हैं।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।